रायसेन में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान:16 वाहनों पर 82 हजार रुपए का जुर्माना लगाया
यातायात पुलिस ने सोमवार को गोपालपुर तिराहे, पठारी और खरवई चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट सीट बेल्ट लगाए और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई।
पुलिस ने 5 ड्रिंक एंड ड्राइव और 11 बिना हेलमेट या सीट बेल्ट और बिना नंबर के वाहन चालकों पर चलानी कार्रवाई की। ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले दो वाहन चालकों के 6 महीने के लिए लाइसेंस भी निरस्त किए गए है। इस दौरान यातायात पुलिस ने कुल 16 वाहन चालकों पर 82,500 रुपए का जुर्माना लगाया है।