इंदौर में ट्रक ने मोपेड सवार को टक्कर मारी,मौत
इंदौर के एमआर 10 चौराहे पर सड़क हादसे में एक मोपेड सवार की मौत हो गई। वहां से निकल रहे नगर निगम कमिश्नर ने मोपेड सवार को सड़क पर पड़े देखा। उन्होंने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे अरविंदो अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी स्थानीय थाने पर भी दी गई है।
बाणगंगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आईएसबीटी के पास रविवार दोपहर मोपेड नंबर (MP09MR6717) से जा रहे व्यक्ति को ट्रक नंबर (MP09HG5358) ने टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही मोपेड सवार की मौत हो गई। तभी वहां से नगर निगम के आयुक्त शिवम वर्मा निकल रहे थे। उन्होंने वायरलेस सेट पर पॉइंट देकर तत्काल एंबुलेंस बुलवाई।
इसके बाद व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अरविंदो अस्पताल भेजा। इस दौरान शिवम वर्मा वहां काफी देर तक रुके रहे। हादसे के की जानकारी लगने पर कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया और उनके साथी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर ट्रैफिक जाम को खुलवाया। पुलिस के मुताबिक अभी मृतक की पहचान नही हो पाई है। गाड़ी नंबर से उसकी जानकारी निकाली जा रही है।