थाना टी टी नगर क्षेत्र में बल्वा करने वाले 9 आरोपियों को त्वरित कार्यवाही कर 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार
संजीव कुमार।
भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। दो गुटो के बीच में डिपों चैराहे पर पिकनिक रेस्टाॅरेन्ट के पास कुछ व्यक्तियो द्वारा तलवार व पिस्टल दिखाकर दुकानों में तोडफोड कर, दुकानदारों को डरा धमकाकर एवं उनके ग्राहको के साथ मारपीट कर, डरा धमका कर उनकी गाडियों में तोडफोड कर अबैध वसूली के लिये धमका रहे है, पर जाकर देखा घटना सही पाई गई परन्तु किसी भी आवेदक द्वारा उनके नाम के भय के कारण रिपोर्ट नही की तब दिनांक 17.06.22 को सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज चैक किये गये। जिसमें घटना की सूचना सही पाई गई। जिसमें शाहरूख खान, कपिल यादव, रेहान उर्फ अद्दू, मोहसिन, मोहसिन, अरसद, अरषद चिराटा, आजम, गोलू , सोईल रेहान, नीलेष, अरषद उर्फ छिद्दू, असलम मस्तान, अलीम, गौरव वाथम, नदीम, नोमान, आदिल व अन्य आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक-366/22 धारा-147,148,149,427,294, 506,386 भादवि व 25/27 आम्र्स अधि0 प्रकरण प्रजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अति0 पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त जोन-1, अति0 पुलिस उपायुक्त जोन-1, सहायक पुलिस आयुक्त संभाग जहाॅगीराबाद एवं टी टी नगर संभाग के सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा तत्काल आरोपियों की धरपकड हेतु एक टीम गठित की गई। उक्त अपराध की विवेचना के दौरान घटना के आरोपियों 1.गौरव वाथम उर्फ मोन्टी 2. अरषद उर्फ छिद्दू, 3. आजम उर्फ वहीद 4. मुवीन खान उर्फ गोलू 5. नीलेष चैहान 6. असलम खान 7. नदीम 8. अरषद खान 9. अदनान मिर्जा उर्फ मासूम । उक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया । उक्त आरोपियों ने अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, तलवार, मोबाईल फोन बरामद कराये, जिन्हे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । घटना के मुख्य आरोपी ष्षाहरूख खान , कपिल सहित अन्य षेष फरार आरोपियों की पहचान हो गई है, जिन्हे षीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा । उक्त कार्यवाही करने में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही है। निरीक्षक चैनसिंह रघुवंषी, कार्य0 निरीक्षक सुदामा ठाकुर, परि0उनि संजय वर्मा, सउनि अखिलेष त्रिपाठी, प्र0आर0-मनोज सिंह, प्र0आर0-राजेष तिवारी, आर0-मनोज जोठे, आर0-अजीत, आर0-नीरज, आर0-रामनरेष किरार, की सराहनीय भूमिका रही है। आरोपियों से बरामद संपत्तिः- मोटरसाईकिल-03, मोबाईल-06 नग, तलवार-02 नग जप्त किया गया है।