इंदौर क्राइम ब्रांच ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवक और एक महिला को एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी शहर में छात्रों को नशे की सप्लाई करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 20 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग और एक कार जब्त की है।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस टीम ने स्कीम नंबर 114 स्थित पानी की टंकी के पास से इरफान शेख निवासी एमआईजी कॉलोनी, सरफराज खान निवासी खजराना और उनकी एक महिला मित्र को पकड़ा है। शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे थे, लेकिन टीम ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया।
प्रतापगढ़ से लाए थे ड्रग्स
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 20 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग और एक कार बरामद की गई। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी प्रतापगढ़ और मंदसौर क्षेत्र से नशीला पदार्थ लेकर इंदौर आते थे और यहां स्टूडेंट्स को सप्लाई करते थे। पुलिस आरोपियों से नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है।




