उज्जैन-इंदौर में गरबा पंडालों से पकड़ाए फिरोज और आसीम
उज्जैन और इंदौर में मंगलवार रात नाम बदलकर गरबा पंडाल में घुसे दो युवक पकड़े गए। उज्जैन में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फिरोज जबकि इंदौर में बजरंग दल ने आसीम नागौरी को पकड़ा। पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया।
इंदौर में आसीम नागौरी के मोबाइल से अश्लील चैट मिली जबकि उज्जैन में फिरोज की जेब से आपत्तिजनक सामान निकला। फिलहाल, पुलिस दोनों से गरबा पंडाल में आने के मकसद के बारे में पूछताछ कर रही है।
आधार कार्ड मांगने पर खुली पोल उज्जैन में गरबा पंडाल में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते देखा। पूछने पर उसने अपना नाम राहुल बताया। सवाल के जवाब देने में हकलाया तो कार्यकर्ताओं को उस पर शक हुआ। सख्ती करने पर उसने कबूल लिया कि उसका असली नाम फिरोज है। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो जींस की जेब से आपत्तिजनक सामग्री निकली। भागने की कोशिश करने पर कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी।
हिन्दू जागरण मंच के सह संयोजक रितेश माहेश्वरी ने कहा, ‘हमारी टीम बीती रात मक्सी रोड ओवर ब्रिज के नीचे डालडा मैदान पर गरबा पंडाल में चैकिंग करने गई थी। यहां एक युवक दिखा, जिसने अपना नाम राहुल बताया। शंका होने पर जब उससे आधार कार्ड दिखाने को कहा तो उसने अपना असली नाम फिरोज बताया। उसने बताया कि वह रोजाना अलग-अलग गरबा पंडाल में जाता है। उसे पंवासा थाना पुलिस को सौंपा है।’
पुलिस ने बताया कि ब्यावरा में रहने वाले फिरोज के खिलाफ शांति भंग करने की धारा 151 में कार्रवाई की है।