Wednesday, July 16, 2025
31.3 C
Bhopal

भोपाल के कलियासोत डैम में युवक के डूबने का वीडियो

भोपाल के कलियासोत डैम में मंगलवार को एक युवक डूब गया। करोंद निवासी विशाल नारायण नायडू (32) दोस्तों के साथ नहाने गया था। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विशाल तैरता दिखाई दे रहा है। कुछ देर बाद उसकी सांस फूलती है तो वह दोस्त का सहारा लेने की कोशिश करता है, लेकिन अगले ही पल डूब जाता है।

विशाल नारायण नायडू करौंद इलाके में निजी कंपनी में वर्क फ्रॉम होम जॉब कर रहा था। हादसे के वक्त वह अपने तीन दोस्तों के साथ डैम पर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्तों में सिर्फ विशाल को ही तैरना आता था।

सुबह 9 बजे की घटना घटना सुबह करीब 9 बजे की है। वैंकटेशन के दोस्तों ने हादसे का एक वीडियो भी बनाया, जो अब सामने आया है। 1 मिनट 23 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विशाल पानी में कूदता है और करीब 41 सेकेंड तक तैरने के बाद डूब जाता है।

वीडियो में विशाल का एक दोस्त पानी में खड़ा दिखाई देता है, जिसके पास तैरते हुए विशाल आता है। तभी वीडियो बना रहा दूसरा दोस्त कहता है कि सांस फूल रही है, उसे पकड़। यह सुनते ही विशाल पानी में खड़े दोस्त के कंधे का सहारा लेने की कोशिश करता है, लेकिन उसी पल वह डूब जाता है।

दोस्तों ने ही दी पुलिस को सूचना हादसे के बाद घबराए दोस्तों ने तुरंत पुलिस को कॉल कर सूचना दी। मौके पर रातीबड़ थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंची। कुछ देर की मशक्कत के बाद विशाल का शव बाहर निकाला गया और पंचनामा बनाकर शव को मर्चूरी भेजा गया।

बहन दुबई से भोपाल के लिए रवाना रातीबड़ थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा के अनुसार विशाल नायडू निजी कंपनी में कार्यरत था और करौंद में रह रहा था। मूल रूप से वह साउथ इंडिया का रहने वाला था। हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। उसकी बहन दुबई में रहती है और भोपाल के लिए रवाना हो चुकी है।

Hot this week

LNIPE पूर्व कुलपति यौन शोषण केस-41 लाख का जुर्माना

ग्वालियर में एलएनआईपीई (लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय) के...

टीकमगढ़ विधायक के बेटे पर ड्राइवर से बदसलूकी का आरोप

भोपाल में एक डंपर ड्राइवर ने आरोप लगाया है...

फर्जी टीडीएस कराने वालों पर आयकर विभाग की नजर

टीडीएस कटौती के बाद फर्जी तरीके से टैक्स रिटर्न...

इंजीनियर्स के कार्य क्षेत्र से बाहर जाने पर रोक

लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सभी प्रभारी अफसरों से...

Topics

LNIPE पूर्व कुलपति यौन शोषण केस-41 लाख का जुर्माना

ग्वालियर में एलएनआईपीई (लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय) के...

टीकमगढ़ विधायक के बेटे पर ड्राइवर से बदसलूकी का आरोप

भोपाल में एक डंपर ड्राइवर ने आरोप लगाया है...

फर्जी टीडीएस कराने वालों पर आयकर विभाग की नजर

टीडीएस कटौती के बाद फर्जी तरीके से टैक्स रिटर्न...

इंजीनियर्स के कार्य क्षेत्र से बाहर जाने पर रोक

लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सभी प्रभारी अफसरों से...

भोपाल स्टेशन को मेट्रो स्टेशन से जोड़ने का प्लान

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद भोपाल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img