चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान
24 घण्टे में कोरोना के 31 नए मामले सामने आये है…8 हज़ार टेस्ट किये है वैक्सिनेशन समेत सभी व्यवस्थाओं पर नज़र रखे है…चिंता की बात नहीं है लेकिन हमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है वैक्सीन बड़ा हथियार है…*कमलनाथ के कर्ज़ माफी वाले बयान पर मंत्री सारंग का पलटवार…*15 माह में एक भी किसान का 2 लाख का कर्जा माफ नहीं किया इसे ही सफेद झूठ कहा जाता है…बेरोजगारों को भत्ता देने की बात की किसी को कुछ नहीं दिया…भरष्टाचार में डूबी कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति बिगाड़ दी…अब कांग्रेस की सरकार कहीं नहीं आने वाली है…कभी अधिकारियों को चमकाते है कभी अपने कार्यकर्ताओं को पुछकारते है ताकि कहीं ओर न चले जाएं…कांग्रेस की नीति हिंदू और जनता विरोधी है…*अजय सिंह और राकेश चौधरी की मुलाकात पर मंत्री सारंग ने कहा…*जब एकता नहीं होती जो सच नहीं होता वही दिखाना पड़ता है लड्डू खिलाने से मतभेद दूर नहीं होंगे…अजय सिंह वही है जो राकेश चौधरी को कहते थे इनकी तरफ देखूंगा भी नहीं…राकेश जी राम का विरोध करने वाली कांग्रेस की तरफ फिर क्यों चले गए…कमलनाथ की आज की बैठक पर कहा कांग्रेस में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है इसलिए बैठक कमलनाथ ले रहे है…*मंत्री सारंग ने कांग्रेस के मजदूर दिवस मनाने पर कहा मजदूरों के लिए कभी कुछ नहीं किया..* शिवराज जी गरीबो के मकान बनवा रहे है कांग्रेस अपने मकान बनवाती है*मंत्री सारंग ने त्रिदेव के प्रशिक्षण को लेकर दी जानकारी*त्रिदेव के माध्यम से संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।