भोपाल में फेसिलिटेशन सेंटर पर वोटिंग शुरू
भोपाल के तुलसी नगर स्थित नवीन कन्या उमावि में बने फेसिलिटेशन सेंटर पर बुधवार से वोटिंग शुरू हो गई। यहां अगले 3 दिन तक वे वोट डाल सकेंगे, जिनकी माइक्रो ऑब्जर्वर या फिर चुनाव की जरूरी सेवाओं में ड्यूटी लगी हुई है। ऐसे मतदाता 7 मई को मतदान केंद्र पर वोट डालने नहीं जा सकेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पांडे ने बताया कि फेसिलिटेशन सेंट पर 1, 2 और 3 मई को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। करीब 350 वोटर हैं। वे पोस्टल बैलेट के जरिए अपने मत का उपयोग कर सकेंगे।
पत्रकार भी शामिल
चुनावी कार्य में लगे माइक्रो ऑब्जर्वर, कम्युनिकेशन, अत्यावश्यक सेवाओं आदि कार्य में संलग्न अधिकारी और कर्मचारी सहित पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा प्राप्त करने जिन पत्रकारों ने आवेदन किया था, उनके लिए यह सेंटर स्थापित किया गया है।