4 थानों का फरार वारंटी, फर्जी तांत्रिक गिरफ्तार:10 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा, नवेगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
तांत्रिक बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाले शातिर बदमाश को आखिरकार नवेगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया। इस बदमाश के ऊपर चार थानों में अपराधिक मामले दर्ज है।
नवेगांव टीआई राजेश साहू के मुताबिक फरार आरोपी रिक्की उर्फ कमलेश उर्फ बाबा उर्फ मोनू पिता कामता प्रसाद नागले निवासी ग्राम चिखलार (नवेगांव) जोकि उक्त प्रकरणों में 10 वर्षों से फरार था। थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश भी है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था, जिसके चलते आरोपी को मुखबिर की सूचना पर बैतूल जिले के चिचोली गांव से गिरफ्तार किया है जहां वह नाम बदलकर रह रहा था।
कई सालों से था फरार
उक्त बदमाश कई वर्षों से फरार था जो सारणी, बैतूल, चिचोली एवं बंगाल तथा माता कामख्या मंदिर के एक आश्रम में स्थान एवं अपना नाम बाबा उर्फ मोनू धुर्वे बदलकर फरारी काट रहा था, उक्त आरोपी ने कामाख्या मंदिर के आश्रम में 11 माह रहकर तंत्र विद्या सीखी और बाबा बनकर लोगो को अपने तंत्र जाल में फंसाकर पैसों की बरसात कराने आदि के लिये पूजा पाठ कहकर ठगी कर लोगो से लाखों रुपये भी लेकर रफू चक्कर हो जाता, किसी भी स्थान पर ज्यादा दिन तक नहीं रुकता था।
आरोपी रिक्की उर्फ कमलेश की तलाश पतासाजी के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी थाना चिचोली जिला बैतूल के अंतर्गत एक गांव में मोनू धुर्वे नाम बताकर बाबा बनकर रह रहा है, पुलिस टीम द्वारा थाना चिचोली (बैतूल) क्षेत्रान्तर्गत पहुंचकर प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी रिक्की उर्फ कमलेश उर्फ बाबा उर्फ मोनू पिता कामता प्रसाद नागले को दबिश देकर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।