ग्वालियर के एक मॉल में उस समय हंगामा मच गया जब दो युवक सिनेमा हॉल के बाहर एक लड़की को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक-दूसरे को पकड़कर जमकर लात-घूंसे मारे। यह घटना गुरुवार दोपहर की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के स्टेशन बजरिया इलाके में एक मॉल के बाहर की है। जानकारी के अनुसार, एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म देखने गया था। फिल्म के इंटरवल में लड़की का पुराना बॉयफ्रेंड वहां पहुंच गया। जब उसने लड़की को दूसरे लड़के के साथ देखा, तो गुस्से में गाली-गलौज करने लगा।

इसके बाद दोनों युवकों में झगड़ा हो गया और देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों ने एक-दूसरे को जमीन पर पटक-पटक कर पीटा। वहां मौजूद महिला सिक्योरिटी गार्ड ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं माने।

मारपीट का वीडियो एक युवक ने मोबाइल से बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तक भी मामला पहुंच गया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन वीडियो के आधार पर दोनों युवकों की पहचान की जा रही है।
इस झगड़े के दौरान लड़की मौके से चुपचाप वहां से चली गई।