Friday, January 2, 2026
17.4 C
Bhopal

पत्नी ने बॉयफ्रेंड से कटवाया पति का गला

डीडवाना-कुचामन में पत्नी ने प्रेमी और साथी के साथ मिलकर पति को मार डाला। हत्या की मास्टरमाइंड पत्नी थी। उसने लव अफेयर में बाधक बन रहे पति को हटाने के लिए नागपुर (महाराष्ट्र) से वाई-फाई कॉलिंग पर पूरी साजिश रची थी।

उसने प्रेमी को सलाह दी कि वह डी-मार्ट से चाकू खरीदे। प्रेमी ने डी-मार्ट से खरीदे गए चाकू से ही बीच रास्ते प्रेमिका के पति का गला काट दिया था।

इसके बाद पत्नी महाराष्ट्र से फ्लाइट करके जयपुर आई। वहां से शादी के करीब 7 साल बाद पहली बार वह ईटावालाखा (गच्छीपुरा) स्थित पति के पैतृक निवास पर शोक सभा में जाकर रोने लगी थी। यह खुलासा गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में किया है।

गच्छीपुरा CI महावीर सिंह ने बताया- 29 नवंबर को सुरेंद्र उर्फ सुरेश दादरवाल (24) की हत्या की थी। शनिवार शाम हत्या में शामिल सुरेंद्र की पत्नी रेखा (21), उसके प्रेमी राजूराम (21) और साथी जीवनराम (23) को गिरफ्तार किया था।

समझिए पूरा घटनाक्रम

  • 29 नवंबर को घायल हालत में मिला था युवक: 29 नवंबर को जानकीदास महाराज रोड के किनारे गंभीर हालत में मिले युवक की गच्छीपुरा अस्पताल में मौत हो गई थी। उसकी पहचान सुरेंद्र उर्फ सुरेश दादरवाल निवासी ईटावालाखा के रूप में हुई। पहले परिजनों ने हादसे की आशंका जताई। लेकिन पोस्टमॉर्टम में सामने आया कि उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी।
  • शक के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया: गच्छीपुरा थानाधिकारी महावीर सिंह ने अलग-अलग टीमें गठित कर जांच शुरू की। सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टावरों के CDR खंगाले। तकनीकी और साइबर टीम की मदद से पुलिस को सुराग मिले। शक के आधार पर आरोपी जीवनराम को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में पूरी साजिश का खुलासा किया।
  • पत्नी रेखा और उसका प्रेमी राजूराम गिरफ्तार: जीवनराम के कबूलनामे के बाद पुलिस ने सुरेंद्र की पत्नी रेखा और उसके प्रेमी राजूराम को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि रेखा और सुरेंद्र की शादी 2018 में हुई थी, लेकिन उसका गौना नहीं हुआ था। 2020 में रेखा कुचामन में किराए के कमरे में रहकर कोचिंग करने लगी। इस दौरान वह राजूराम के संपर्क में आई। 2022-23 में बीएससी क्लियर कर ली। 2023 में रेखा और राजूराम में लव अफेयर हो गया। इसके बाद इसी साल सितंबर में दोनों ने सुरेंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी।
  • नागपुर में बैठकर रची साजिश, प्रेमी को भेजी पति की लोकेशन: रेखा अपने पिता के पास नागपुर में रहती थी। वहीं से वाई-फाई कॉलिंग से राजूराम से संपर्क करती रही। दोनों ने मिलकर हत्या का प्लान तैयार किया। राजूराम लगातार सुरेंद्र की लोकेशन पर नजर रखता रहा, जिसमें साथी जीवनराम को भी शामिल कर लिया। घटना वाले दिन रेखा ने पति की लोकेशन दी, जिसके आधार पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर ली।
  • डी-मार्ट से खरीदा था चाकू: राजूराम ने कुचामन के डी-मार्ट से चाकू खरीदा था। गच्छीपुरा रोड पर बाइक खराब होने का बहाना बनाकर सुरेंद्र को रोका। हेलमेट उतारते ही उस पर हमला कर दिया। जीवनराम ने सुरेंद्र का गला रेत दिया। हत्या को रोड एक्सीडेंट दिखाने के लिए उसे सड़क किनारे फेंक दिया। मकराना सीओ विक्की नागपाल ने बताया- यह ब्लाइंड मर्डर था, लेकिन पुलिस ने तीनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी जीवनराम और राजूराम (टी-शर्ट में)।

Hot this week

भोपाल के 25 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शुक्रवार को 6...

युवती को पैसों की मदद के बहाने मिलने बुलाया फिर किया रेप

भोपाल के केरवा जंगल कैंप में एक युवक ने...

ED ने लंदन में 150 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ED) इंदौर की सब जोनल यूनिट इकाई...

मंत्रालय में आज उच्च स्तरीय बैठक

वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष घोषित किए जाने...

तीन माह की बच्ची से दुष्कर्म, हालत गंभीर

मुरैना में एक तीन माह की बच्ची के साथ...

Topics

भोपाल के 25 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शुक्रवार को 6...

ED ने लंदन में 150 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ED) इंदौर की सब जोनल यूनिट इकाई...

मंत्रालय में आज उच्च स्तरीय बैठक

वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष घोषित किए जाने...

तीन माह की बच्ची से दुष्कर्म, हालत गंभीर

मुरैना में एक तीन माह की बच्ची के साथ...

भोपाल में महिला कांग्रेस ने मंत्री के सरकारी निवास का घेराव कर विरोध दर्ज कराया

मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर...

जमीन विवाद में गोली चली

ग्वालियर के नौगांव में बुधवार शाम जमीन विवाद को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img