श्वासनली में गुटखा फंसने से हुई थी महिला की मौत
भोपाल के अचारपुरा की फैक्ट्री परिसर में महिला की श्वासनली में गुटखा फंसने के कारण मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि, मौत से पूर्व पति ने पत्नी के साथ मारपीट की थी। जिस कारण महिला के गले में सुपारी फंस गई थी। इससे उसकी जान चली गई। 31 दिन की जांच के बाद पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया ने बताया कि, 26 साल की सीमा जाटव अपने पति सोनू जाटव के साथ अचारपुरा स्थित एक फैक्ट्री परिसर में रहती थी। पति सोनू जाटव इस फैक्ट्री में चौकीदारी का काम करता था। 13 अक्टूबर को संदिग्ध हालात में सीमा की मौत हो गई थी। पति सोनू जाटव ने बताया कि, वह जब कमरे में पहुंचा तो उसे सीमा बेसुध हालत में मिली। बाद में अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
12 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। सीमा की शादी तो 12 साल पहले हुई थी, लेकिन उसकी उम्र 30 साल से कम होने के कारण नवविवाहिता की मौत का मामला मानते हुए जांच एसडीओपी द्वारा की गई। जांच के दौरान मंजू के मायके वालों के बयान लिए गए तो उन्होंने बताया कि सोनू शराब पीने का आदी थी। शराब के पैसों की व्यवस्था के लिए वह सीमा को भीख मांगने के लिए विवश करता था।
भीख में मिले पैसों की शराब पीता था
भीख से जो पैसे मिलते उससे ही वह शराब पीता था। वह बात-बात पर सीमा के साथ मारपीट भी करता था। परेशान होकर सीमा मायके चली गई थी। बाद में जब लौटी तो पति- पत्नी ने साथ में बैठकर खाना खाया। इसके बाद अचानक ही सोनू ने फिर से सीमा के साथ मारपीट की थी। इस दौरान महिला के मुह में गुटखा था। मारपीट के कारण वह महिला की सुहास नली में फंस गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई मारपीट की घटना
पुलिस ने बताया कि, जिस फैक्ट्री में सीमा और सोनू रहते थे। वहां पर कई कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस ने जब घटना वाले दिन के फुटेज देखते तो उसमें सोनू सीमा के बाल घसीटते हुए उसके साथ मारपीट करते हुए दिखा। गुटखा की लत भी सोनू ने ही सीमा को लगाई थी। इसी कारण आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।