भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान की सतर्कता और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। आरपीएफ आरक्षक सुनील कुमार ने चलती ट्रेन से गिरने वाली एक महिला यात्री को बचाकर उसकी जान बचाई। उनके इस साहसिक कार्य की रेल प्रशासन ने सराहना की है और यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
यह घटना 5 मार्च की रात करीब 8 बजे की है, जब भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 से बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 19484) बिना रुके गुजर रही थी। इसी दौरान 24 वर्षीय महिला यात्री नेहा, जो ललितपुर से भोपाल आ रही थीं, गलती से इस ट्रेन में सवार हो गईं। जब उन्हें पता चला कि यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर नहीं रुकेगी, तो वह घबरा गईं और चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतरने का प्रयास किया।
इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने लगीं।
ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षक सुनील कुमार ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत तेजी से प्रतिक्रिया दी और उन्हें सुरक्षित बाहर खींच लिया। यदि उन्होंने समय पर यह कदम नहीं उठाया होता, तो यह घटना गंभीर दुर्घटना में बदल सकती थी। बताया जा रहा है कि महिला को मामूली चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार देकर वहां से रवाना कर दिया गया।

चलती ट्रेन में कभी भी चढ़ने-उतरने की कोशिश न करें
रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा, “आरक्षक सुनील कुमार की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई ने एक जान बचाई है। हम यात्रियों से अपील करते हैं कि चलती ट्रेन से कभी भी चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें। यह जानलेवा हो सकता है।”
रेलवे प्रशासन ने आरक्षक सुनील कुमार के साहसिक कार्य की सराहना की है और यात्रियों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है।