भोपाल में एक युवक की सोते-सोते मौत हो गई। घटना मंगलवार रात की राजधानी के बैरागढ़ क्षेत्र की है। खाना खाकर सोया था, फिर सुबह उठा ही नहीं।
मृतक का नाम अमित मालवीय था। बुधवार सुबह हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। डॉक्टरों ने परिजन को बताया कि अमित को साइलेंट अटैक आया। पुलिस ने बताया कि मौत के सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेंगे।

मां ने जगाया तो नहीं जागा मृतक अमित के बड़े भाई सुनील मालवीय ने बताया कि ‘रात को अमित और मैंने साथ में खाना खाया। फिर वह सोने चला गया। सुबह मेरी मां ने भाई अमित को जगाया, लेकिन वह नहीं जागा। अमित को शिवरात्रि पर्व के लिए भगवान शंकर की मूर्ति लेने जाना है। जब वह नहीं जागा तो मेरी मां ने मुझे बोला कि भाई को जगा दो। मेरे जगाने पर भी वह नहीं उठा। जिसके बाद मैं उसे हमीदिया अस्पताल लेकर आया। डॉक्टर ने बताया कि उसे साइलेंट अटैक आया है।’
जल्द शादी होने वाली थी अमित एक बैंक में सफाईकर्मी था। जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी। घर में उसकी शादी को लेकर तैयारियां भी चल रही थी। लेकिन अचानक हुई इस घटना ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।
अमित के मौत के बाद उसके परिवार और मोहल्ले में मातम का माहौल है। यहां होने वाला शिवरात्रि कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया।