टॉप-न्यूज़

ताल के युवक विशाखापटट्‌नम से लाए गांजा

रतलाम पुलिस ने 24 किलो गांजे के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वे गांजा विशाखापट्‌टनम लेकर बेचने के लिए लाए थे। जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मुखबिर की सूचना पर रतलाम जिले की ताल थाना पुलिस ने कार्रवाई की। एसडीओपी शाबेरा अंसारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने सांगाखेडा फंटा ताल महिदपुर रोड पर नाकाबंदी की। सोनू (33) पिता बगदीराम निवासी वार्ड ताल, आशीष (33) पिता मुकेश मीणा निवासी कांजीकुआं ताल एवं मनोज (23) पिता जगन्नाथ खटीक निवासी रावला गली ताल को पकड़ा। इनके पास 24 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

ताल थाना प्रभारी पातिराम डावरे ने बताया आरोपी गांजा विशाखापटट्नम से लेकर आए थे, जो कि स्थानीय स्तर पर बेचने वाले थे। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गांजा किसे देने वाले थे, इनके खरीदार कौन हैं और किससे लेकर आए हैं? उसकी विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770