ताल के युवक विशाखापटट्नम से लाए गांजा
रतलाम पुलिस ने 24 किलो गांजे के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वे गांजा विशाखापट्टनम लेकर बेचने के लिए लाए थे। जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए है।
मुखबिर की सूचना पर रतलाम जिले की ताल थाना पुलिस ने कार्रवाई की। एसडीओपी शाबेरा अंसारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने सांगाखेडा फंटा ताल महिदपुर रोड पर नाकाबंदी की। सोनू (33) पिता बगदीराम निवासी वार्ड ताल, आशीष (33) पिता मुकेश मीणा निवासी कांजीकुआं ताल एवं मनोज (23) पिता जगन्नाथ खटीक निवासी रावला गली ताल को पकड़ा। इनके पास 24 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
ताल थाना प्रभारी पातिराम डावरे ने बताया आरोपी गांजा विशाखापटट्नम से लेकर आए थे, जो कि स्थानीय स्तर पर बेचने वाले थे। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गांजा किसे देने वाले थे, इनके खरीदार कौन हैं और किससे लेकर आए हैं? उसकी विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।