CM हाउस घेरेगी युवा कांग्रेस
महंगाई, बेरोजगारी और आदिवासियों पर अत्याचार के विरोध में 12 मई गुरुवार को मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस भोपाल में “युवा शंखनाद” करेगी। विरोध दर्ज कराने के लिए कांग्रेसी व्यापमं चौराहे से सीएम हाउस की ओर बढ़ेंगे। इसमें शामिल होने पूर्व सीएम कमलनाथ ने युवाओं से अपील की है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा- मैं प्रदेश के सभी युवाओं से अपील करता हूं कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर मध्यप्रदेश को बचाने की इस लड़ाई को मजबूत बनाएं।इसे लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी वीडियो जारी किया है। 12 मई को भोपाल में बड़े पैमाने पर मप्र युवक कांग्रेस कमेटी का आंदोलन महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ है। इसमें सभी को सहयोग देना है। दिग्विजय ने कहा कि सभी कांग्रेस जन और विशेषकर एनएसयूआई, युवा कांग्रेस और छात्र-छात्राएं अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। संघर्ष ही जीवन है। हमें इस देश में, प्रदेश में बढ़ती अव्यवस्था को लेकर जनआंदोलन करना है।युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में होने वाले शंखनाद में दोपहर 12 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास वी बी, आगर विधायक विपिन वानखेड़े,मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी शेषनारायण ओझा, इशिता सेढ़ा, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे सहित अन्य कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।