Thursday, September 18, 2025
28.6 C
Bhopal

इंदौर में माॅल के कर्मचारी ने बिना बिल के बेच दिया सामान, चोरी का केस दर्ज

तेजाजी नगर थाना पुलिस ने बुधवार को एक माॅल के कर्मचारी व उसके साथियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि बायपास रोड सिल्वर स्प्रिंग निवासी 32 वर्षीय अभय पुत्र गिरधर सिंह परिहार ने शिकायत की थी कि वह माॅल में मैनेजर है। 3 नवंबर 2021 को आरोपित विशाल भाटिया के पास पांच नंबर और 7 नवंबर को 11 नंबर काउंटर की जिम्मेदारी थी। इस दौरान जब सीसीटीवी कैमरों में देखा तो पता चला कि आरोपित बिना बिल के सामान दे रहा है। इस तरह आरोपित ने ग्राहकों को कुल 8089 रुपये का सामान बिना बिल के दे दिया। आरोपित ने अमानत में खयानत की है। हालांकि पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

वहीं एक अन्य मामले में भंवरकुआं थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।अंबिकापुरी में रहने वाले 22 वर्षीय शुभम पुत्र जनार्दन राय ने पुलिस को बताया कि वह घर पर ताला लगाकर अपने पुश्तैनी घर उत्तर प्रदेश स्थित ग्राम एकमा संतकवीर नगर गया था। बुधवार को लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा था। घर में रखा लैपटाप, एटीएम व क्रेडिट कार्ड और एक बैग जिसमें रुपये और पांचवीं से लेकर फाइनल ईयर तक की अंकसूचियां रखी थी, चोरी हो गई। वारदात 24 जनवरी को हुई है। पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख रही है। हालांकि अभी तक चोरी करने वाले बदमाशों की कोई जानकारी नहीं मिली है।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img