रायपुर: राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय को फरार घोषित करने का बवाल पहुंचा राजभवन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
रायपुर (राज्य ब्यूरो)। कवर्धा हिंसा मामले में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को फरार घोषित करने के मामले को लेकर भाजपा सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल अनुसुईया उइके को ज्ञापन सौंपा है। सांसदों ने कहा है कि पुलिस भाजपा सांसदों को छवि को बिगाड़ने की साजिश रच रही है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद सुनील सोनी, विजय बघेल, गुहाराम अजगले व गोमती साय ने राज्यपाल से कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री मोहम्मद अकबर के इशारे पर सांसदों के खिलाफ साजिश हो रही है। भगवा ध्वज का अपमान करने और सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले अब भी पुलिस की पकड़ में नहीं हैं। सांसद और भाजपा नेताओं की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। भाजपा सांसदों ने संतोष पांडेय और अभिषेक सिंह के खिलाफ दर्ज धाराओं को वापस लेने की मांग की है।
सांसद सुनील सोनी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि संतोष पांडेय सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। वे एसपी दफ्तर में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित अर्पण्ा करने भी पहुंचे थे। सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा सांसद लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर इसकी शिकायत करेंगे। संभव हुआ तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी शिकायत करेंगे। सांसद विजय बघेल ने कहा कि सरकार हमें यह न बताए कि कहां जाना है और कहां नहीं जाना है। हम लोग सभी जगह जाएंगे, जहां इंसाफ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के कृत्य से जनता और जनप्रतिनिधि सभी परेशान हैं। यह दुर्भावना से काम कर रही है, जिससे मनोबल तोड़ा जा सके। लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता किसी दबाव में नहीं आने वाले हैं।