Wednesday, September 17, 2025
23.6 C
Bhopal

ओवैसी को भी मिल गई Z कैटेगरी सिक्योरिटी

UP के हापुड़ में हमले के बाद गृह मंत्रालय ने असदुद्दीन ओवैसी को Z कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है। अब ओवैसी के सुरक्षा घेरे में CRPF के जवान रहेंगे। यानी, ओवैसी की Z कैटेगरी सिक्योरिटी में अब 4 से 6 NSG कमांडो और पुलिस कर्मियों समेत 22 जवान तैनात रहेंगे। उधर, पुलिस दो हमलावरों शुभम और सचिन को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर सकती है।

सूबे के ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि सांसद के धर्म विरोधी भड़काऊ भाषणों और 2013-14 के दौरान अयोध्या के राम मंदिर को लेकर ओवैसी की टिप्पणी से आहत होकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल मेरठ रेंज के IG प्रवीण कुमार हापुड़ जिले में डेरा डाले हुए हैं।

पुलिस ने दोनों हमलावरों सचिन व शुभम को अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस ने दोनों हमलावरों सचिन व शुभम को अरेस्ट कर लिया है।

कार में लगी थीं तीन गोलियां
ओवैसी मेरठ और किठौर में पदयात्रा करने के बाद 3 फरवरी की शाम साढ़े पांच बजे NH-24 से दिल्ली लौट रहे थे। हापुड़ जिले में पिलखुवा थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर पहले से खड़े दो युवकों ने ओवैसी की कार पर फायरिंग कर दी। उनकी कार में तीन गोलियां लगीं। ओवैसी बाल-बाल बच गए।

दो पिस्टल, अल्टो कार बरामद
ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में थाना बादलपुर (ग्रेटर नोएडा) दुरियाई के रहने वाले सचिन और थाना नकुड़ (सहारनपुर) गांव सापला बेगमपुर के रहने वाले को शुभम गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से एक-एक अवैध पिस्टल व ऑल्टो कार बरामद की गई है। इस मामले में ओवैसी के प्रतिनिधि यामीन ने थाना पिलखुवा में जानलेवा हमला और 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img