डान बन जमाना चाहते थे धौंस, इंदौर के दो बदमाश गिरफ्तार
डान बनकर धौंस जमाने की चाह में जिले में अवैध पिस्टल खरीदने आए इंदौर दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पांच पिस्टल और दो जिंदा कारतूस सहित एक बाइक जब्त की है। जब्त सामग्री की कीमत दो लाख 90 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपितों का संबंधित उज्जैन के डान दुर्लभ कश्यप से होना बताया है।
सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि इंदौर के दो आदतन अपराधी जिले के सिगनुर से अवैध पिस्टल खरीदकर लौटते समय कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस गिरफ्त में आए 24 वर्षीय यज्ञांत उर्फ कान्हा पुत्र मनोज लिखा निवासी सुदामा नगर इंदौर थाना द्वाराकापुरी और 26 वर्षीय शहजादा उर्फ अरशद उर्फ मामू पिता निशार खान निवासी वार्ड नंबर तीन मंगलेश्वर मार्ग देपालपुर जिला इंदौर, शहर में बाईक से पहुंचे थे। इन्होंने सिगनुर के सिकलीगर तुफानसिंग से पांच देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस खरीदे थे। इनके रविवार रात करीब 10 बजे खंडवा रोड़ से होते हुए इंदौर लौटने की सूचना खरगोन पुलिस को मिली, पुलिस ने जैतापुर नहर के पास वाहन चेकिंग लगाई। यहां पहुंचने पर दोनों ने पुलिस को देखकर बाईक पलटाई और भागने लगे, इनका पीछा कर पुलिस ने धरदबोचा।
कमर में लगा रखी थी पिस्टल
पुलिस ने बताया कि आरोपित यज्ञांत की कमर से एक देशी पिस्टल एक कारतूस लगा हुआ पाया गया। उसके साथी शहजादा उर्फ अरशद की कमर से भी एक पिस्टल कारतूस लगा हुआ और पीठ पर टंगे काले बेग से तीन देशी पिस्टल बरामद हुई। यह पिस्टल 10 हजार रुपये प्रतिनग में खरीदना बताया।
फायर करने से नहीं कतराते हैं
एसपी ने बताया पकड़े गए दोनों आरोपित आदतन अपराधी होकर बड़ी वारदातों को अंजाम देने की नियत रखते हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे उज्जैन के डान दुर्लभ कश्यप गैंग में भी रहे हैं। दुर्लभ की मौत से पहले दुर्लभ के साथ इंदौर की जेल में भी बंद रहे थे। दुर्लभ की मौत हो जाने के बाद इंटरनेट मीडिया पर दुर्लभ को फालो करते थे व उसी के जैसी दशहत लोगों में फैलाना चाहते थे। दोनों पर इंदौर के विभिन्ना थानों पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं।