आपका एम.पी

भोपाल में कोरोना से 20 दिन की बच्ची की मौत, दूसरी व्‍याधियों से भी ग्रस्‍त थी, 531 नए मरीज मिले

हमीदिया अस्पताल में बुधवार को कोरोना से संक्रमित एक बच्ची की मौत हो गई। वह महज 20 दिन की थी। कोरोना की तीसरी लहर में वह प्रदेश में दूसरी सबसे कम उम्र की मरीज थी, जिसकी मौत हुई है। इसके पहले ग्वालियर में 20 जनवरी को पांच दिन की एक बच्ची ने भी दम तोड़ दिया था। हमीदिया में ही हफ्ते भर पहले बैरसिया की रहने वाली 21 दिन की एक बच्ची की मौत भी कोरोना से हुई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हमीदिया अस्पताल की शिशु रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डा. ज्योत्सना श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को जिस बच्ची की मौत हुई है, उसे हृदय संबंधी बीमारी, ब्रेन में सूजन समेत कुछ व्‍याधियां थीं। उसका पहले हमीदिया अस्पताल के ही नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा था। इसके बाद मेडिसिन विभाग में भर्ती किया गया। इस दौरान कोरोना की जांच कराई गई, जिसमें पाजिटिव आने के बाद उसे 29 जनवरी को कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया था। बच्ची का जन्म 20 जनवरी को हुआ था। उसके पिता आमेर ऐशबाग स्टेडियम के पास बाग उमराव दूल्हा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दिल की बीमारी होने की वजह से बच्ची को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी।

5577 सैंपल की जांच में 531 नए मरीज मिले

भोपाल में बुधवार को कोरोना के 5577 सैंपल की जांच में 531 मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 9.5 फीसद रही। मंगलवार को भोपाल में 4786 सैंपलों की जांच में 574 मरीज मिले थे और संक्रमण दर 12 प्रतिशत रही थी। यह दर पिछले महीने 26 फीसद तक पहुंच गई थी। राहत की बात यह भी है कि भोपाल में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या भी घटते हुए छह हजार के करीब पहुंच गई है। फिलहाल भोपाल में 6082 सक्रिय मरीज हैं1 इनमें से 108 मरीज निजी व सरकारी अस्‍पतालों में भर्ती हैं। बाकी मरीज होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करवा रहे हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770