महाशिवरात्रि पर उज्जैन में बनेगा दीप जलाने का रिकार्ड, सीएम शिवराज सिंह चौहान भी आएंगे
धर्मनगरी में महाशिवरात्रि पर शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव होगा। पूरे शहर में 21 लाख दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे। मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के किनारे 13 लाख दीप एक साथ प्रज्वलित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शहर में कुल 21 लाख दीये जलेंगे। सामाजिक संगठनों के साथ स्थानीय प्रशासन और गिनीज बुक आफ विश्व रिकार्ड की टीम ने सोमवार को इसकी तैयारी पूरी कर ली। महोत्सव में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी शामिल होंगे।नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी कंपनी के कार्यकारी निदेशक अंशुल गुप्ता ने कहा है कि उज्जैन का नाम विश्व मंच पर स्थापित करने को शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव मनाया जा रहा है। दीप प्रज्वलित करने को राज्य आनंद संस्थान, स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों के साथ 17593 स्वयंसेवकों ने पंजीयन कराया है।
मंगलवार शाम सात बजे स्वयंसेवक इन दीपों को प्रज्वलित करेंगे। इसके अलावा महाकाल मंदिर, मंगलनाथ मंदिर, कालभैरव मंदिर, गढ़कालिका, सिद्धवट मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, टावर चौक सहित सार्वजनिक एवं निजी स्थानों पर आठ लाख दीप प्रज्ज्वलित होंगे। दीये में तेल भरने, बाती लगाने व अन्य सारी तैयारी शाम पांच बजे तक पूरी करना सुनिश्चित किया है।