इंदौर की बंगाली कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती से शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर तिलक नगर पुलिस ने आरोपी प्रदीप पुत्र आत्माराम राठौर, निवासी कनाडिया, के खिलाफ रेप और शादी का झांसा देकर रेप करने का केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने बताया कि वह अक्सर अपनी दीदी-जीजा के घर जाया करती थी, जहां आरोपी प्रदीप भी आता-जाता था। इसी दौरान उसने युवती से कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। उस समय पीड़िता को यह जानकारी नहीं थी कि प्रदीप पहले से शादीशुदा है।
12 नवंबर 2024 को आरोपी ने उसे तिलक नगर स्थित नित्या होटल में बुलाया और वहां रेप किया। इसके बाद वह कई बार दीदी के घर भी तब आता-जाता रहा, जब जीजा घर पर नहीं होते थे।
पीड़िता ने जब भी शादी की बात की, आरोपी टालता रहा। 21 अगस्त को दोबारा शादी की बात करने पर वह नाराज होकर चला गया और फोन उठाना बंद कर दिया। मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा। जब पीड़िता उसके घर कनाडिया पहुंची, तब पता चला कि प्रदीप शादीशुदा है और उसका दो साल का बेटा भी है। इसके बाद न तो प्रदीप ने उससे मुलाकात की और न ही उसके परिवार ने मिलने दिया।
घटना की जानकारी युवती ने अपनी दीदी और जीजा को दी और सोमवार को परिवार के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।