एमपी नगर थाना पुलिस ने जोन-1 में 28 नवंबर को स्कूटी सवार युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हमलावरों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हमले में इस्तेमाल किया गया कटर भी जब्त किया है।
एमपी नगर पुलिस के मुताबिक, 32 वर्षीय आमिर अहमद पुरानी जेल के पास जहांगीराबाद इलाके में रहता है। वह गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करता है। 28 नवंबर की शाम 7 बजे आमिर रोजाना की तरह फैक्ट्री से एक्टिवा पर घर लौट रहा था।
इस दौरान बाइक सवार 3 युवकों ने उसका पीछा किया और पाठ्य पुस्तक निगम के ऑफिस के पास उसके चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया। इसकी शिकायत उसने 29 नवंबर को एमपी नगर थाने में दर्ज करवाई।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे हमलावर
एमपी नगर पुलिस ने बताया कि आमिर की शिकायत के बाद आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इन फुटेज में तीनों आरोपियों की पहचान हुई। मुख्य आरोपी अहाता कल्ला शांह बरखेड़ी, जहांगीराबाद निवासी शाहब खान (32) के रूप में पहचाना गया। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
पुराने विवाद के चलते किया हमला
पूछताछ में शाहब ने बताया कि पहले आमिर ने उसके साथ मारपीट की थी, जिससे वह नाराज था। इसी का बदला लेने के लिए उसने अपने दोस्त महफूज खान (43) और उनासी उर्फ अली (19) के साथ मिलकर 28 नवंबर को आमिर पर हमला किया। इसके बाद पुलिस ने महफूज और अली को भी गिरफ्तार कर लिया।
ओवरटेक के बाद रोका और हमला किया
28 नवंबर की रात पीड़ित के घर लौटते समय उसे पाठ्यपुस्तक निगम के दफ्तर के पास आरोपी युवकों ने तेज गति से ओवरटेक किया। आमिर ने भी उन्हें ओवरटेक किया, जिसके बाद आरोपियों ने उसका वाहन रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे।
इसी बीच झगड़ा बढ़ा और बाइक पर बैठे एक युवक ने छुरी से आमिर के गले पर हमला किया। बचने की कोशिश के बावजूद आमिर के गाल पर चोट लग गई।