इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार करने वाली हिस्ट्रीशीटर महिला को क्राइम ब्रांच ने रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान महिला के परिजन की पुलिस से झड़प भी हो गई। हालात को संभालने के लिए स्थानीय थाने से अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी।
आरोपी सीमा नाथ (32) पति महेश टोपी पर पुलिस की नजर में काफी समय से थी। वह लगातार ठिकाने बदल रही थी। रविवार को मुखबिर से मिली सूचना पर क्राइम ब्रांच ने 3 टीमें बनाकर महिला बल के साथ उसकी झोपड़ी पर दबिश दी और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया। झोपड़ी से 516 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत करीब 1 करोड़ रुपए) और 48 लाख 50 हजार कैश जब्त गया है।

पुलिस देर रात तक नोट गिनती रही छापेमारी के दौरान घर में रखी लोहे की कोठियों से 500, 200 और 100 रुपए के नोटों की गड्डियां मिलीं, जिन्हें कपड़ों के बीच छिपाकर रखा गया था। देर रात तक पुलिसकर्मी नोटों की गिनती करते रहे। पुलिस को नोट गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। जानकारी के अनुसार ये रकम 48 लाख रुपए से ज्यादा है। पुलिस का अनुमान है कि यह पैसा नशे के अवैध कारोबार से कमाया गया है।
सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदती थी, फिर बेचती थी
हिस्ट्रीशीटर सीमा की झोपड़ी से नशीले पदार्थ को तौलकर टोकन बनाने में इस्तेमाल आने वाला इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी जब्त किया गया है। पूछताछ में उसने रवि काला के साथ मिलकर सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर इंदौर में बेचना कबूल किया है। सीमा नशा करने की आदी भी है। इससे पहले वह करीब दर्जन भर मामलों में जेल जा चुकी है।.

पुलिसकर्मियों को झूठे आरोप लगाने की धमकी देती थी सीमा का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही पुलिस के पास है। द्वारकापुरी पुलिस कई बार उस पर कार्रवाई कर चुकी है। हर बार वह किसी न किसी तरीके से बच निकलती थी। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह पुलिसकर्मियों के सामने अपने कपड़े फाड़ लेती थी। उनको झूठे आरोप लगाने की धमकी देती थी। यही वजह है कि पुलिस भी उसके खिलाफ कार्रवाई करने से घबराती थी।
पति नशे के कारोबार में लिप्त, भाई हत्याकांड में शामिल
सीमा नाथ ने महेश टोपी से लव मैरिज की थी। वहीं, उसके भाई चेतन नाथ और अर्जुन नाथ, सिरपुर इलाके में हुए चर्चित अतुल बंसल हत्याकांड में शामिल रहे हैं। वहीं, उसका पति महेश टोपी भी नशे के धंधे में लिप्त है। शुभम नेपाली नाम के अपराधी से गैंगवार भी चल रही है। कुछ दिन पहले शुभम नेपाली को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।