E paperअपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

क्राइम ब्रांच टीम द्वारा नकली नोट चलाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

प्आईडीबीआई बैंक शाखा टी टी नगर भोपाल बीएनए (बंच नोट एक्सेप्टर) मशीन में 500-500 रु के नकली नोट जमा करने वाले आरोपीयों को किया गिरफ्तार*● 500-500 के कुल 737 नकली नोट कुल 3,68,500/- के किये गये बरामद ।● आरोपी द्वारा नोट जमा करने की मशीन में नकली नोट स्वयं के खाते में जमा कर चलाने का निकाला नया तरीका। ● आरोपी द्वारा किराना दुकान पर कम सामान खरीदी कर चलाते थे नकली नोट ।● आरोपीगण बैंगलोर से अफ्रीकन मूल के निवासी स्माइल एवं पाल से लाते थे 500-500 के नकली नोट ।● फरार आरोपी पवनीशकांत को किया कानपु उ.प्र. से गिरफ्तार ।● प्रकरण के अन्य दो फरार आरोपी साइमन एवं पाल है आफ्रीका मूल के निवासी । *विवरण:-* दिनाक 11/05/22 को – फरियादी अतुल मिश्रा प्रबंधक आईडीबीआई बैंक शाखा टी टी नगर भोपाल कि रिपोर्ट पर हमारी शाखा में ही बीएनए (बंच नोट एक्सेप्टर) मशीन में 500-500 रु के 47 नकली नोट कुल 23500 रु राशि खाता क्र. पर जमा करने हेतु अज्ञात व्यक्ति द्वारा डाले गये। चूंकि नोट नकली थी इस कारण बीएनए मशीन में बने सेपेरेट बाक्स में डाल दिया थाना क्राइम ब्रांच मे अपराध क्र. 65/22 धारा 489 ए 489 बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमान अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्रीमान शिवपाल सिंह कुशवाहा के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित की गई मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की तलाश पतारसी मे टीम रवाना हुई । रवाना होकर जैसे ही जे के रोड पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दिया की आपको जिस आरोपी की तलाश है वह सागर स्टेट के सामने खड़ा है आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा । जिसके उसका नाम पता पूछने पर संजय राजपूत पिता स्वा. सुन्दरलाल राजपूत उम्र 47 साल निवासी बंगला न.09 केन्ट सागर थाना सागर हाल सागर स्टेट म.न. 74 अयोध्या नगर बायपास रोड भोपाल बताया बाद जिसकी जामातलाशी लेने पर उसके पास 500-500 के पाँच नकली नोट मिले । जिन्हे मौके पर जप्त किया गया । बाद आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्ववीकार किया । बाद घटना के संबंध मे पूछताछकर मेमो लेख किया गया । जिसमे आरोपी के द्वारा अन्य नकली नोट एवं घटना के समय पहने कपड़े व घड़ी को घर में छुपाये होना बताया । एवं मेमो मे आरोपी द्वारा बताया कि उसके द्वारा पवनीशकांत निवासी कानपुर के साथ व बैंगलोर से आफ्रीकन मूल के दो आरोपी स्माइल एवं पाल से नकली नोट के लेन देन के बारे मे बताया । बाद आरोपी संजय राजपूत ने अपने घर से 500-500 के 232 नकली नोट पेश किये जिन्हे विधिवत जप्त किया गया । घटना मे पहने हुये कपड़े व घड़ी भी पेश की जिन्हे जप्गत किया या । बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर आरोपी संजय राजपूत का पीआर प्राप्त कर अन्य आरोपी पवनीशकांत की तलाश हेतु टीम कानपुर उ.प्र. रवाना हुयी जो आरोपी पवनीशकांत द्विवेदी पिता स्व. शिव प्रकाश द्विवेदी उम्र 42 वर्ष निवासी म.न. 1404/1850 , आरा विनगवा थाना बिधेनु कानपुर उ.प्र को कानपुर से 1,32,500/- के 500-500 के 472 नकली नोट जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपी संजय राजपूत एवं पवनीशकांत के मेमो एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दो अन्य आफ्रीकन मूल के आरोपी स्माइल एवं पाल की तलाश हेतु टीम बैंगलोर कर्नाटक रवाना हुयी । जहाँ नकली नोट बनाने प्रयुक्त प्रिंटर को जप्त किया गया । प्रकरण के अन्य आरोपीगण स्माइल एवं पाल बैंगलोर से फरार हो जाने से उनकी गिरफ्तारी शेष है ।*गिरफ्तार आरोपी की जानकारी-* शैक्षणिक योग्यता एवं आपराधिक रिकार्ड- क्रनाम आरोपी पताशैक्षणिक योग्यताजाहिरा व्यवसायआपराधिक रिकार्ड1.संजय राजपूत पिता स्वा. सुन्दरलाल राजपूत उम्र 47 साल निवासी बंगला न.09 केन्ट सागर थाना सागर हाल सागर स्टेट म.न. 74 अयोध्या नगर बायपास रोड भोपाल, 10 वीं, गेहू व्यापारी84/90 धारा 379 , 34 भादवि सागर म.प्र. 2पवनीशकांत द्विवेदी पिता स्व. शिव प्रकाश द्विवेदी उम्र 42 वर्ष निवासी म.न. 1404/1850 , आरा विनगवा थाना बिधेनु कानपुर उ.प्र , ग्रेजुएटगेहू व्यापारी *जप्तशुदा मशरुका-*01 मोबाईल, 01 प्रिंटर व 500-500 के 737 नकली नोट *सराहनीय भूमिका –* थाना क्राइम ब्रांच के निरी. अनूप कुमार उईके उनि शिवभानू सिह उनि मितेश मुजाल्दे सउनि लोकपाल यादव ,सउनि प्यारेलाल,सउनि उपेन्द्र त्रिपाठी, प्रआऱ गजराज सिह प्र.आर जगदीश परमार आरक्षक प्र.आर. सुमित शाह व आर. राजेन्द्र राजपूत आर महावीर आर सलमान खान आर शादाब आर नीरज यादव म.आर. संध्या शर्मा म.आर. पूजा अग्रवाल की सराहनीय भूमिका रही ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770