बीवी की चुप्पी से मारा गया गैंगस्टर
राजस्थान के झालावाड़ में मारे गए भोपाल के गैंगस्टर मुख्तार मलिक की मौत की वजह पत्नी का एक झूठ है। राजस्थान पुलिस की जांच में सामने आया है कि गैंगवार के वक्त पत्नी शीबा मलिक घटनास्थल (भीम सागर डैम) से 35 किमी दूर भंवरासा डैम कैंप में मौजूद थी। झालावाड़ पुलिस के DSP गिरधर सिंह के मुताबिक घटना के रोज शीबा के मोबाइल की लोकेशन और उसके शौहर के मोबाइल की लोकेशन भंवरासा डैम कैंप में मिली।गैंगवार से पहले मुख्तार, उसके गुर्गे विक्की वाहिद ने राजस्थान के मछली तस्कर बंटी अब्दुल को धमकाया था। तब भी शीबा वहां थी। इसी के बाद पत्नी को अपना मोबाइल देकर मुख्तार 11 गुर्गों को साथ लेकर भंवरासा डैम से भीम सागर डैम बोट से रवाना हुआ। राजस्थान पुलिस का मानना है कि पत्नी को मोबाइल देने के पीछे उसका मकसद यह रहा होगा कि अपराध होने पर कोर्ट में वह साबित कर सके कि घटनास्थल पर वह मौजूद नहीं था।मोबाइल का नहीं होना भी उसकी मौत की बड़ी वजह बना। अगर उसके पास मोबाइल होता तो पुलिस उसे जल्द ट्रेस कर सकती थी। मौत की दूसरी वजह यह रही कि मंगलवार रात हुए गैंगवार के बाद जब अगले दिन सुबह मुख्तार नहीं मिला, तब शीबा ने पुलिस को बताया ही नहीं कि उसका शौहर लापता है। पुलिस से झूठ बोलकर वह खुद दो बेटियों और दामादों के साथ जंगल में शौहर को तलाशती रही। जबकि मुख्तार का गुर्गा विक्की वाहिद भी भाग निकला।