आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में पहली बारिश ने हालत बिगाड़े:नाले की दीवार ढहने से दो लोग मलबे में दबे; सड़कों में पानी भरा

भोपाल में पहली बारिश ने ही शहर के हालात बिगड़ा दिए। सोमवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश से मानसून की एंट्री के साथ ही बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश के कारण बैरागढ़ इलाके में नाले की दीवार ढह गई। हादसे के दौरान दीवार के पास एक मल्टी में निर्माण कार्य कर रहे 20 से अधिक मजदूर पर मलबा गिर गया। पानी भरने से दो मजदूरों को एक घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका था, जबकि अन्य मजदूर किसी तरह वहां से बच निकले।हताहत मजदूरों की पहचान नहीं हो सकी थी। प्रशासन ने किसी की मौत की पुष्टि तो नहीं की, लेकिन पानी भरने के कारण किसी के भी बचने की उम्मीद कम ही है। आधे घंटे की तेज बारिश ने ही शहर के हालत बिगाड़ दिए। शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया। इससे लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ा। सड़क पर पानी भरने से ट्रैफिक रुक-रुककर चला, तो लोग भी घरों में पानी भरने से घुसते नजर आए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770