बैरागढ पुलिस ने आंगनबाडी में हुई चोरी का 24 घण्टे में किया खुलासा
2 नाबालिग चोर समेत खरीददार कबाडी को किया गिरफ्तार चोरी गए खिलोने इत्यादि सामान कीमती 11,500 रूपये का मशरूका जप्त
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे अपराधियो एवं संपत्ति संबंधी अपराधो पतारसी व अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी तारतम्य मे दिनाँक 21.07.22 को फरियादीया श्रीमति ज्योति कनोजीया पति राजेश कनोजिया उम्र 42 साल नि. मन. 58 मथाई नगर बैरागढ भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि न्यू सब्जी मण्डी आंगनबाडी केन्द्र बैरागढ भोपाल में रखे बच्चो के खिलौने, बर्तन व छोटी बडी कुर्सिया कुल कीमती 11,500 रू. का मशरूका अज्ञात चोर चुरा ले गया है कि रिपोर्ट पर अपक्र 363/22 धारा 379 भादवि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण शासकीय आंगनबाडी ( बच्चो के खिलोने) से संबंधित होने से पाया गया । प्रकरण की गंभीरता देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपीयों को तत्काल पकडने हेतू टीम गठित कर बरामदगी करने हेतू निर्देश दिए गए, जिस पर से सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ द्वारा थाना प्रभारी डी पी सिंह के हमराह सउनि शेलेन्द्र सिंह, प्रआर मनीष, आर तरूण, श्रवण, अर्जुन, इमरान की टीम गठित की जाकर प्रकरण में लगातार संदिग्धो को लाकर पूछताछ की गई जो मामले में दो बाल अपचारी सहित खरीददार कबाडी शिवा कुमार मोटवानी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान चोरी गया समस्त सामान (छोटे बच्चो के खिलौने 80 नग, 04 छोटी कुर्सियां, 02 बडी कुर्सियां, 11 ग्लास, 09 थालियां, 01 स्टील की टंकी) कुल कीमती 11,500 रूपये का मशरूका टीम द्वारा बरामद किया गया तथा आरोपीयों को गिरफ्तार कर मामले में धारा 411 भादवि. का इजाफा किया गया ।
उक्त बरामदगी करने में टीम को श्रीमान डीसीपी महोदय जोन 4 द्वारा नगद राशी ईनाम की घोषणा की है ।
गिरफ्तार आरोपी- 1. बाल अपचारी उम्र 15 वर्ष
- बाल अपचारी उम्र 10 वर्ष
- शिवा कुमार मोटवानी पिता चन्द्रकुमार 32 वर्ष नि. मन. जी 5 वनट्री हिल्स बैरागढ (कबाडी)
बरामद संपत्ति- आंगनबाडी से चोरी गए छोटे बच्चो के खिलौने 80 नग, 04 छोटी कुर्सियां, 02 बडी कुर्सियां, 11 ग्लास, 09 थालियां, 01 स्टील की टंकी) कुल कीमती 11,500 रूपये।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी बैरागढ डी.पी.सिह, उनि श्रीकांत, सउनि शैलेंद्र सिह, प्रआर मनीष, आर तरूण, श्रवण, अर्जुन, इमरान की सराहनीय भूमिका रही ।