आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल-मंडीदीप रोड पर पुल की मिट्‌टी धंसी

मध्यप्रदेश के कई शहरों में 72 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। नदी-नाले उफनाकर सीमाएं तोड़ने लगे हैं। प्रदेश में आज बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। तवा, नर्मदा, शिप्रा, बेतवा और पार्वती किनारे बाढ़ का खतरा है। भोपाल-मंडीदीप रोड पर समरधा के पास ढलान पर पुल की मिट्‌टी धंस गई। यहां ट्रैफिक वन-वे कर दिया गया है। कलियासोत नदी पर पुल इसी साल बनाया गया था।शिवपुरी जिले के कोलारस थानाक्षेत्र के ग्राम टांमकी में सिंध नदी में मोनू गुर्जर उर्फ पंचम गुर्जर (20) बह गया। वह खेत पर जाने के लिए सिंध को पार करने की कोशिश में था।गुना के जिला अस्पताल के कई वार्ड में बारिश का पानी भर गया। सीवेज पाइप ओवरफ्लो हो जाने से नर्सों के कमरों में भी पानी घुसने लगा है। शहर के दोनों तालाब फुल हो गए हैं। कभी भी ओवरफ्लो हो सकते हैं।पार्वती उफनाने से श्योपुर-कोटा हाईवे 30 घंटे बंद रहा। श्योपुर में अमराल नदी पर बने सोंई भीखापुर का रपटा डूब गया। इसे पार करने की कोशिश में बाइक सवार बहने लगा। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। भोपाल में एयरपोर्ट, लालघाटी, ऐशबाग और नारियलखेड़ा समेत कई इलाकों में सड़कों पर 3-3 फीट तक पानी भर गया। कोलांस नदी का पानी भदभदा के आगे सीहोर रोड पर आ गया। भोपाल-सीहोर मार्ग पानी उतरने तक बंद रहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770