नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह बोले अधिकारी नहीं करते मेरी इज्जत….
मप्र के नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह ब्यूरोक्रेसी से परेशान हैं। नगरीय निकाय चुनाव में अफसरों पर सरकार के इशारे पर काम करने और विपक्ष के नेताओं को बेइज्जत करने के आरोप लगाने के बाद एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष ने अपनी तकलीफ बयां की है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा सरकार द्वारा दिए गए कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नेता प्रतिपक्ष को अधिकारीगण अपमानित करते हैं। कलेक्टर, एसपी हमारे विधायकों के फोन तक नहीं उठाते।
धार कलेक्टर और एसपी के व्यवहार पर उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह ने कहा मैं कारम बांध पर गया था वहां कलेक्टर एसपी कुर्सी पर बैठे थे मेरे बुलाने पर भी नहीं आए। क्या कैबिनेट मंत्री का दर्जा सरकार ने दिया है उस नेता प्रतिपक्ष कऐसे अपमानित कराएंगे। हमारे विधायकों का फोन नहीं उठाते। जब जनसमस्याओं को लेकर मिलने जाते हैं तो मिलने का समय नहीं देते कई बार अपमानित करते हैं। मुरैना के एसपी आशुतोष बागरी मुझसे अभद्रता करते हैं। सरकार की शह पर नौकरशाह हमारा अपमान कर रहे हैं। लेकिन जनता की आवाज को उठाने के लिए हम अपमान भी सहते रहेंगे।