अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
आरोपी के पास से 1 देशी पिस्टल तथा 1 जिन्दा राउन्ड बरामद।
आरोपी भोपाल के अलावा अन्य शहरो में भी करता है हथियारो की तस्करी।
आरोपी के पास 1 देशी पिस्टल तथा 1 जिन्दा कारतूस बरामद ।
आरोपीअपने पास रखता था अबैध हथियार ।
आरोपी भोपाल आया था हथियारो को वेचने की फिराख में ।
आरोपी थाना मंडीदीप का सूचीबद्ध अपराधी है ।
भोपाल दिनांक 09.09.2022 – वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री शिवपाल सिंह कुशवाह अपराध के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की विशेष टीमों को अवैध हथियारों की तस्करी मे संलिप्त आरोपीगणों की तलाश पतारसी एवं धरपकड़ मे लगाया गया था । उसी तारतम्य मे क्राइम ब्रांच की एक टीम को सूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण सदर मे पूर्व से फरार आरोपी जो लाल काले रंग की धारी वाली फूल शर्ट एंव जींस का पेन्ट पहने है जो अपने पास पिस्टल कट्टा रखे है जो आशीमा माल के पीछे बागसेवनिया भोपाल मे बैचने के लिये थोडी देर मे आने वाला है प्राप्त सूचना को वरिष्ठ अधिकारियो से अवगत कराकर मौके पर आसीमा माल के पीछे बागसेवनिया भोपाल पहुचकर छिपकर देखा एक लडका संदिग्ध अवस्था मे आसीमा माल के पीछे खडा होकर किसी का इंतजार करता दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आता देख कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड लिया गया संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शुभम नायक पिता इन्दल सिंह उम्र 24 साल निवासी मानं. 470 वार्ड नं. 10 शान्ति नगर खेल मैदान के पास मण्डीदीप रायसेन का होना वताया जिसकी तलाशी ली तो कमर में वायें तरफ एक देशी पिस्टल मय राउणंड के रखे मिला शुभम नायक से पिस्टल व राउंड रखने के सबंध मे वैध लायसेंस पूछने पर न होना वताया । आरोपी पूर्व में गिरफ्ताशुदा आरोपी प्रांजल चौहान का साथी है जो लगभग एक माह से फरार था आरोपी शुभम नायक थाना मडींदीप का सूचीबद्ध बदमाश है जिससे अन्य व्यक्तियो से क्रय विक्रय करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी की जानकारी
क्र
नाम पता आरोपी
शैक्षणिक योग्यता
व्यवसाय
पूर्व आपराधिक रिकार्ड
शुभम नायक पिता इन्दल सिंह उम्र 24 साल निवासी मानं. 470 वार्ड नं. 10 शान्ति नगर खेल मैदान के पास मण्डीदीप रायसेन
12 बी
चाय नाश्ते की दुकान
आरोपी के खिलाफ थाना मंडीदीप में कुल 06 अपराध विभिन्न धाराओ में पंजीबद्ध है आरोपी थाना मंडीदीप जिला रायसेन का सूचीबद्ध अपराधी है
आरोपियो से जप्त सामग्री की फोटो
मुख्य भूमिका निरी. जितेन्द्र वर्मा, उनि कलीम उद्दीन, सउनि जुबेर अहमद, सउनि राजेश जामलिया, सउनि कृष्णकाँत
सिंह,प्रआर. महेश धाकड़,म.आर.संध्या शर्मा