आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में ईद मिलादुन्नबी का मुख्य जलसा 8 अक्टूबर को

भोपाल में ईद मिलादुन्नबी का जलसा 8 अक्टूबर को और मुख्य जुलूस अगले दिन 9 अक्टूबर को निकाला जाएगा। आशिकाने रसूल अहले सुन्नत वल जमाअत कमेटी मध्यप्रदेश और सभी अहले सुन्नत के ईदारों की जानिब से 8 अक्टूबर को ईशा की नमाज के फौरन बाद मुख्य जलसा अशोका गार्डन 80 फीट रोड फेमस रेस्टोरेंट चौराहा से शुरू होगा। जुलूस में इस बार डीजे शामिल नहीं होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आशिकाने रसूल अहले सुन्नत वल जमाअत कमेटी मध्यप्रदेश के महासचिव एवं प्रवक्ता पीरजादा तौकीर निजामी ने बताया कि इस जलसे के मुकर्ररे खुशूशी मौलाना दिलशाद कादरी बदायूंनी उत्तर प्रदेश और सदारत जनाब हजरत मौलाना सैय्यद अतहर देहलवी अंजुमन मिन्हाजे रसूल नई दिल्ली होंगे। ये दोनों मेहमान पहली बार भोपाल आ रहे हैं।

भोपाल शहर के सभी उलमा भी शामिल होंगे

मुख्य जुलूसे को हजरत मौलाना सैयद अतहर देहलवी साहब हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह जुलूस सभी उलमा अहले सुन्नत भोपाल की कयादत में निकाला जाएगा। 80 फीट से रवाना होकर पुष्पा नगर पुलिया के पास से भोपाल एकेडमी स्कूल नवीन नगर से सोनिया गांधी चौराहा से अशोक विहार दुर्गा धाम मंदिर के पास वाले रोड से सीधे थाना अशोका गार्डन पर निकलेगा, यहां से मंडी चौराहा, प्रभात चौराहा, पुल बोगदा, धर्म कांटा, जिंसी चौराहा चर्च रोड होता हुआ शब्बन चौराहा जहांगीराबाद, लाल परेड रोड होता हुआ लिली टॉकीज चौराहे पर उलमा एहले सुन्नत के नूरानी बयान होंगे। इसके बाद जुलूस का समापन होगा। महासचिव पीरजादा ने समाजजनों से अपील की है कि डीजे लेकर जलूस में शामिल न हों।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770