आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

पांच घंटे के अंदर पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया

थाना पिपलानी एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यातायात पुलिसकर्मी पर प्राणघातक हमला करने वाले दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त मे, घटना मे प्रयुक्त चाकू बरामद-

रात्रि 09:00 बजे आनंद नगर तिराहा पर यातायात संभाल रहे पुलिसकर्मी के साथ बारदात को अंजाम देकर दोनों हुए मौके से फरार।

आरोपियों के वताये हुलियानुसार पुलिस टीम आरोपियों तक पहुंची।

करीब दो दर्जन लोगों से पूछताछ की गई, तकनीकी साक्ष्यों संकलन किया गया।

            थाना पिपलानी भोपाल क्षेत्रांतर्गत 06 अक्टूबर 2022 की रात्रि को हुई उक्त वारदात की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्रीमति श्रद्धा तिवारी के मार्गदर्शन में एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री राजेश सिंह भदौरिया, सहायक पुलिस आयुक्त गोविंदपुरा श्री अक्षय चौधरी के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 06.10.2022 को रात्रि करीब 09:00 बजे आनंद नगर तिराहे पर दुर्गा विसर्जन, चल समारोह में डियूटी कर रहे यातायात पुलिसकर्मी श्री अनिल कुमार यादव को डियूटी के दौरान दो लड़को ने चाकू से मारकर प्राणघातक चोट पहुंचाई गई । गायत्री अस्पताल भोपाल में पेसेंट / पुलिसकर्मी ने बताया कि चल समारोह में यातायात व्यवस्था के दौरान करीबन नौ बजे भीड़ के बीच खड़े दो लड़के आते-जाते लोगों और महिलाओं पर गंदे कमेंट कर रहे थे ।

मैंने उन्हे डांटा और चुप रहने को कहा था, इसी बात को लेकर दोनों लड़को ने पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौंच कर चाकू से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई । पुलिसकर्मी के चिल्लाने पर दोनों लड़के मौके से भाग गये । 

कार्यवाही का विवरणः- अपराध पंजीबद्ध करने के उपरांत गठित की गई पुलिस की विशेष टीम द्वारा घटना स्थल से क्रमवद्ध तरीके से सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, लगभग दो दर्जन लोगों से पूछताछ की गई, तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर अलग-अलग रास्ते एवं संभावित स्थानों के लगभग 25 सीसीटीव्ही कैमरों के सूक्ष्म अवलोकन किया गया तथा घायल पुलिसकर्मी द्वारा आरोपियों के बताये गये हुलायानुसार आरोपियों को देर रात्री गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियो का विवरणः-

(1).ऋतिक मेहरा पिता राजेश मेहरा उम्र 19 साल निवासी 321 बाल विहार आनंद नगर पिपलानी भोपाल।

(2).विधि विरूद्ध बालक।

सराहनीय भूमिकाः- निरीक्षक अजय कुमार नायर, थाना प्रभारी थाना पिपलानी, उनि संतोष रघुवंशी, चौकी प्रभारी आनंद नगर, उनि शिरोमणी सिंह, सउनि मुकेश श्रीवास्तव, सउनि अजय सिंह, आर सुरेश शर्मा, आर जितेन्द्र दांगी, आर बृजेश सिंह एवं उनि सुनील भदौरिया के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770