आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

मिसरोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

10 हजार के इनामी फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

धोखाधडी कर दो साल से थे फरार आरोपी।

पेट्रोल पंप खुलवाने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी ।

सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया आरोपियो को ।

करीब 5 लाख 50 हजार रुपये किये बरामद आरोपियो से ।

आरोपियो की चल – अचल सम्पत्ति की जानकारी प्राप्त कर की जाएगी वैधानिक कार्यवाही ।

           वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में धोखाधड़ी एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार कर ठगी करने वाले आरोपियो को पकड़ने एवं अंकुश लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य मे थाना प्रभारी मिसरोद उनि रासबिहारी शर्मा एवं उनकी पुलिस टीम ने धोखाधड़ी कर ठगी करने  की घटना का किया खुलासा।
 
घटना का संक्षिप्त विवरण –  थाना मिसरोद मे दिनाँक 13.12.20 को फरियादिया ने लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया की आरोपी  तुषार सिंह मलिक पिता सज्जन सिंह मलिक उम्र 50 साल पता ए/6/603 आकृति ग्रीन सिटी सलैया मिसरोद भोपाल तथा सोनाली मलिक पति तुषार सिंह मलिक उम्र 41 साल पता सदर व्दारा पेट्रोल पम्प खुलवाने के नाम से फरियादिया से 3285000 रुपये लेकर पेट्रोल पम्प ना खुलवा कर धोखाधड़ी करने का आवेदन प्राप्त हुआ आवेदन जाँच उपरांत उक्त आरोपियो के विरुध्द धारा 406,34,420 भादवि  का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

अनुसंधान – दौराने विवेचना वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा प्रकरण मे टीम गठित कर लगातार विवेचना की विवेचना के दौरान फरार आरोपी  की तलाश पतारसी की जाने हेतु  कराने ईनाम उद्घोषणा सायबर सेल से लेने आरोपी के पता एवं टावर लोकेशन, काल डिटेल की जानकारी से भेजने टीम दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान राज्यो मे कोई जानकारी प्राप्त नही होने के बाद तकनीकि संसाधनो के उपयोग कर  आरोपियो के संबंध मे तथ्यात्मक जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियो को बताया गया जिन्होने तुरंत टीम सोनीपत हरियाणा रवाना किया जहा से आरोपियो को गिरफ्तार कर नगदी करीब 5 लाख 50 हजार रुपये बरामद किये गये । आरोपियो की चल – अचल सम्पत्ति  की जानकारी प्राप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
 
बरामद –     नगदी 5 लाख 50 हजार रुपये किये बरामद ।             
 
आरोपीगण – 1. तुषार सिंह मलिक पिता सज्जन सिंह मलिक उम्र 50 साल पता गुहाना जिल सोनीपत हरियाणा ।

        2. सोनाली मलिक पति तुषार सिंह मलिक उम्र 41 साल पता गुहाना जिला सोनीपत हरियाणा ।
 
वारदात का तरीका –  आरोपियो व्दारा फरियादिया से पेट्रोल पम्प खुलवाने के नाम पर लाखो रुपये लेकर धोखाधड़ी करने पर से  । 
 
अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका  -थाना प्रभारी मिसरोद उनि रास बिहारी शर्मा , सउनि अशोक शर्मा , आर. मुकेश पटेल ,  आर. लेखराज ,आर. राजेश सिंह ,म.आर. आरजू दुबे , सायबर सेल आर. आकाश का सराहनीय योगदान रहा  ।
 
 
 
 

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770