लोकायुक्त भोपाल की कार्यवाई
*नाम आवेदक- महेंद्र पाण्डेय पिता श्री रामनरेश पांडेय
*पता-* अशोक गार्डन भोपाल
व्यवसाय– कांट्रेक्टर
आरोपी – कमल सिंह कौशिक, कार्यपालन यंत्री, पी डब्लू डी भोपाल
ट्रेप दिनांक – 12.11.2022
ट्रेप रिश्वत राशि – 25000 रु
कार्य का विवरण – कांट्रेक्टर शिकायतकर्ता महेंद्र पांडेय द्वारा दिनांक 09/11/22 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को लिखित शिकायत किया कि उसके द्वारा खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद संस्थान में बाउंड्री वॉल एवं एप्रोच रोड बनाने का काम किया गया था,। किंतु कार्यपालन यंत्री कमल सिंह कौशिक द्वारा किए गए काम के पेंडिंग बिल एवं सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि लगभग 67 लाख रु रिलीज करने के लिए एक प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत राशि की मांग की है। शिकायत सत्यापन उपरांत 25000/- रु में बात तय हुई। जो आज दिनांक 12/11/22 को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल संभाग के निर्देशन में डी एस पी डॉ सलिल शर्मा व उनकी टीम में शामिल इंस्पेक्टर आशीष भट्टाचार्य, इंस्पेक्टर मयूरी गौर व अन्य ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कौशिक को 25000/रु रिश्वत लेते हुए नेहरू नगर चौराहे पर रंगेहाथों पकड़ा। रिश्वत राशि आरोपी द्वारा अपने शासकीय वाहन इनोवा क्रमांक एमपी 04BC05884 में रखवाई गई थी जहां से रिश्वत राशि बरामद की गई। नेहरू नगर अतिव्यस्थतम चौराहा होने से एवं कार्यवाही के लिए सुविधाजनक स्थान न होने से अग्रिम ट्रेप कार्यवाही थाना कमला नगर में जारी है
ट्रेप दल के सदस्य डीएसपी डॉ सलिल शर्मा ( ट्रेपकर्ता अधिकारी), इंस्पेक्टर आशीष भट्टाचार्य इंस्पेक्टर मयूरी गौर, टीम में शामिल है।