आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना बागसेवनिया पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर

चन्द घन्टो मे पुलिस ने सुलझायी चोरी की बारदात ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एम्स अस्पताल के अन्दर मरीजों के परिजनो से फोन करने के लिये मोबाईल मांगकर 

लेकर भाग जाने वाला व मोबाईल फोन चुराने वाला शातिर चोर पुलिस गिरफ्त मे ।

आरोपी के कब्जे से 10 मोबाईल कीमती 1,50,000/-रूपये का मशरूका बरामद ।

आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका थाना प्रभारी बागसेवनिया संजीव चोकसे की रही। थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को धरदबोचा गया।

 भोपाल। राजधानी के थाना बागसेवनिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार थाना बागसेवनिया क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 16/11/22 को एम्स भोपाल से मोबाईल चोरी की बारदात की संबेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय पुलिस भोपाल श्री मकरंद देउस्कर, अति. पुलिस आयुक्त महोदय श्री सचिन अतुलकर एवं पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्रीमती श्रद्धा तिवारी के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री राजेश सिंह भदौरिया, सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री अमित कुमार मिश्रा के निर्देशन मे थाना प्रभारी बागसेवनिया निरी. संजीव कुमार चौकसे के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा चंद घंटो मे ही अलग-अलग क्षेत्रो मे कार्य कर एम्स भोपाल मे हुई चोरी की बारदातो का खुलासा किया गया  ।

घटना का संक्षिप्त विवरण
                       दिनांक 03/12/22 को फरियादी फरियादी चन्द्रमोहन अहिरवार पिता गंगाराम अहिरवार उम्र 27 वर्ष नि. ग्राम विशायपुर परसौरा थाना सिरोंज जिला विदिशा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 02/05/22 को मेरे भाई राजकुमार का एक्सीडेंट हो जाने से उनका इलाज एम्स भोपाल मे कराने आया था दिनांक 16/11/22 को उनको ले कर चेकअप करवाने आया था जो मै उनका पर्चा बनबाने के लिए लाईन मे लगा था थोडी देर बाद देखा कि मेरी जेब मे रखा मेरी Redmi 9A मोबाईल नही है जिसमे दोनो सिम जियो कम्पनी की जिनका नम्बर 7223885860, 6268220952 डली थी जिसे मैने काफी तलाश किया नही मिला व मेरे नम्बर पर मैने फोन लगाने की कोशिश किया तो मेरा मोवाईल ऑफ हो गया था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी जेब से चोरी कर ले गया है ।

कार्यवाही का विवरण
दौराने विवेचना घटना स्थल का निरीक्षण किया गया फरियादी के बताये गये संदिग्ध हुलिये एवं घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो मे आये फुटेज के आधार पर आरोपी की सरगर्मी से तलाश की गई जिसमें टीम को सफलता मिली व आरोपी राकेश मेहरा उर्फ हल्के को गिरफ्तार किया गया जिसने पूँछताँछ में दर्जनो बारदातें करना स्वीकार किया अभी तक की पूँछताँछ में आरोपी के पास से 10 मोबाईल फोन कीमती लगभग 1,50,000/- रुपये जप्त किये गये है । जिनमे एक मोबाईल उक्त घटना मे जप्त किया जाकर अन्य मोबाईलो को धारा 41(1-4) जा.फौ. मे जप्त किए गए है । 
 
बरामद मशरूका
1.    Redmi  9i  जिसका IMEI No. 868034050869486, 86803405086949 है 
2.    Vivo Y21e  जिसका IMEI No. 862200054059590/28, 862200054059582/28 
3.    Realme A111X  जिसका IMEI No. 865167050055178/09, 865167050055160/09 
4.    OPPO A7  जिसका IMEI No. 867453048419371, 867453048419363  
5.    Vivo 1901  जिसका IMEI No. 866982045126971, 866985045126963 
6.    Redmi  जिसका IMEI No. 860902059698213, 860902059698221 
7.    Redmi  जिसका IMEI No. 864409061291546, 864409061291553 
8.    Redmi 9A  जिसका IMEI No. 863859050499891, 863859050499891
9.    Redmi 9A  जिसका IMEI No. 867289059266206, 867289059266214
10.  Vivo 1901  जिसका IMEI No. 864684042822177, 864684042822169 

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

राकेश मेहरा उर्फ हल्के पिता रामस्वरूप मेहरा उम्र 35 वर्ष निवासी – किसानी मोहल्ला पुरानी पोष्ट ऑफिस के पास वार्ड न. 07 थाना गैरतगंज जिला रायसेन

वारदात करने का तरीका
  आरोपी राकेश मेहरा उर्फ हल्के अधिकतर अस्पतालों को टारगेट करता है परेशान स्थिति में एम्स व हास्पिटल के अन्दर जाता है और मरीजों के परिजनो को अपनी परेशानी बताकर मरीज से बात कराने के लिये मोबाईल लेता था और बात करने व कराने के बहाने नजर बचाकर मौका पाकर वह मोबाईल फोन लेकर भाग जाता था और कभी कभी चोरी भी कर लेता है आरोपी चोरी की वारदात को अन्जाम देने के लिये बीमारी व परेशानी की स्थिति में रहता था जिससे लोग उसपे शक ना कर सके । 
अपराधिक रिकॉर्ड

क्रमांक
अपराध क्रमांक
धारा
थाना
01
293/2018
201,379,411 भादवि
तलैया

सराहनीय भूमिका
निरी. संजीव कुमार चौकसे, सउनि श्यामराज सिंह, सउनि अरूण मलिक, प्रआर अशोक तोमर, प्रआर सुरेन्द्र यादव, प्रआर बद्रीलाल दांगी, प्रआर राजा परिहार, आर पवनेश कुमार ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770