टॉप-न्यूज़

थाना छोला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार

2.5 लाख रुपये क़ीमती 13 किलोग्राम गांजा किया बरामद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शहर मे अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी व्दारा आरोपियो की धरपकड पर कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशो के अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 04 श्री मलकीत सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त निशातपुरा श्रीमति श्रचा जैन के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना छोलामंदिर सुरेशचन्द्र नागर व उनकी टीम को थाना छोलामंदिर क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी मे लगाया था।

घटना का विवरणः- दिनांक 26.01.24 को विश्वसनीय मुखविर ने थाने पर उपस्थित आकर सूचना दी की अवैध मादक पदार्थ गांजा लिये दो तस्कर जिनकी उम्र करीबन 22-25 साल है जिसमे एक लड़के के बाल बड़े है तथा पिटू बैग टांगे है तथा दूसरा लड़का जिसकी हल्की ढाडी व हाथ में एक काले रंग का लाईनिग वाला बैग लिये है मय मोटर साईकिल हीरो डीलक्स के टेकरी के पीछे मैदान में खडे है तथा किसी का इंतजार कर रहे है।

        प्राप्त मुखबिर सूचना को वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करा कर मुखविर व्दारा बताये हुये स्थान टेकरी के पीछे मैदान पहुँचे जहां मुखबिर व्दारा बताये हुये हुलिये के दो लड़के दिखे जिन्हे हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घेराबंदी कर दोनो लड़को को पकड़ा जिनका नाम पता पूछा जो अपना नाम 1- बहादुर सिह उर्फ महेश ठाकुर पिता उरेव सिंह ठाकुर उम्र 28 साल निवासी ग्राम डंगरोली थाना बैरसिया भोपाल 2-सादिक खान पिता परवेज खान उम्र 24 साल निवासी कान्हा सईया कोकता इंदौर वायपास भोपाल का होना बताया जो वहादुर सिंह के पास रखे मिले बैग की तलासी लेने पर बेग मे मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे इलेक्ट्रानिक तौल कांटे पर तौला गया जिसका कुल बजन 8 किलो 345 ग्राम होना पाया गया तथा संदेही सादिक खान के पास मिले पिट्टू की तलाशी लेने पर पिट्टू बैग मे कुल 5 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, दोनो आरोपीगणो से उक्त मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 13.345 किलो ग्राम कीमती 250000 रूपये, एक मोबाईल फोन, नगदी 500 रूपये तथा एक मोटरसाईकिल सीडी डीलक्स जप्त कर आरोपीगणो का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से थाना छोलामंदिर मे अपराध क्रमांक 61/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।     

कार्यप्रणालीः- दोनो आरोपी एक दूसरे को पूर्व से ही पहचानते है आरोपी वहादुर उर्फ महेश ठाकुर टाटा कंपनी मे ड्रायवर का काम करता है जो नये टाटा कंपनी के ट्रक को भोपाल यार्ड से डीलरों के पास पहुचाता है जब भी वह नया टाटा ट्रक लेकर जगदलपुर उडीसा जाता है तब वहा से वापसी मे अवैध मादक पदार्थ गांजा बैग मे लेकर बस से रायपुर होते हुये भोपाल आता है बाद अपने साथी सादिक खान को बैचने के लिये दे देता है जो भी मुनाफा होता है वह आपस मे बांट लेते है।

आरोपियो की जानकारीः-

1- बहादुर सिह उर्फ महेश ठाकुर पिता उरेव सिंह ठाकुर उम्र 28 साल निवासी ग्राम डंगरोली थाना बैरसिया भोपाल
2- सादिक खान पिता परवेज खान उम्र 24 साल निवासी कान्हा सईया कोकता इंदौर वायपास भोपाल

सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी सुरेशचन्द्र नागर, उप निरी. महेश सरेयाम, सउनि अनिल तिवारी,सउनि महावीर मिश्रा, प्रआर मनोहर कल्मोदिया, प्रआर मुजफ्फर अली,प्रआर गिरवर दांगी, आर सुजीत पटेल, आर विजय सेंगर, ,आर नीतेश मिश्रा, आर अविनाश, आर धर्मेन्द्र, आर अनिल, आर आशीष की सराहनीय भूमिका रही

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770