आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में आज ट्रांसजेंडर फैशन शो, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए करेंगे प्रेरित

भोपाल में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए आज, शनिवार को ट्रांसजेंडर फैशन शो होगा। जिसमें ट्रांसजेंडर्स रैम्प वॉक पर चलेंगे। बुजुर्ग, दिव्यांग, फर्स्ट वोटर मंच और स्वीप आइकॉन भी फैशन शो में शमिल होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राग भोपाली 10 नंबर मार्केट में शाम को फैशन शो होगा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, स्वीप नोडल अधिकारी ऋतुराज सिंह भी मौजूद रहेंगे। स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी रीतेश शर्मा ने बताया, चुनाव में सभी की भागीदारी के लिए यह फैशन शो किया जा रहा है। ट्रांसजेंडर्स पहली बार रैम्प वॉक पर चलेंगे। वहीं, काल बेलिया नृत्य का भी प्रदर्शन किया जाएगा। मतदान की शपथ के बाद फैशन शो का समापन होगा।

बच्चों को लेक व्यू स्थित ड्राइव-इन-सिनेमा (ओपन सिनेमा) में न्यूटन फिल्म दिखाई गई।

बच्चों को लेक व्यू स्थित ड्राइव-इन-सिनेमा (ओपन सिनेमा) में न्यूटन फिल्म दिखाई गई।

स्लम एरिया के बच्चों ने ड्राइव-इन-सिनेमा में देखी फिल्म
इससे पहले शहर की बस्ती क्षेत्र के बच्चों एवं उनके अभिभावकों को लेक व्यू स्थित ड्राइव-इन-सिनेमा (ओपन सिनेमा) में न्यूटन फिल्म दिखाई गई। इस नवाचार के माध्यम से जिले के स्लम एरिया में मतदान प्रतिशत में वृद्धि करना है। जिला प्रशासन विभिन्न नवाचारों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान दिवस 7 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहा है। मूवी देखने आए बच्चों में प्रिंसी गौर, यश बिंझाड़े, प्रिंश, पूनम, अंजली पाल, एकता सोंधिया, हेमंत राय, पम्मी वर्मा, दिव्यांशी, अनिकेत ने अपनी खुशी जाहिर हुए कहा कि हम अपने माता-पिता से जाके जरूर कहेंगे कि वे 7 मई को मतदान करने अवश्य जाए।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770