E paper

भोपाल में सर्विस सेंटर संचालक से 60 लाख की ठगी

शाहपुरा इलाके में एक सर्विस सेंटर संचालक के साथ 60 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। कारोबार में निवेश के नाम पर उनके दोस्त ने वारदात को अंजाम दिया। तमाम मिन्नतों के बाद भी आरोपी ने रकम नहीं लौटाई तब पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एसआई उपेंद्र सिंह के मुताबिक शाहपुरा में रहने वाला अनुराग पटेल आरपीएम नाम से सर्विस सेंटर चलाते हैं। कुछ समय पहले उसने अपने दोस्त विभू मौर्य को 73 लाख रुपए कारोबार में निवेश करने के नाम पर दिए थे। बाद में आरोपी विभू ने उसे 13 लाख रुपए वापस कर दिए थे। इतना ही नहीं 60 लाख रुपए का चैक अपने पिता के नाम से दिया था। बाद में चैक बाउंस हुआ तो उसने कोर्ट में केस दायर कर दिया था।

चूंकि उसके पिता की मौत कोरोना में हो गई थी, तो उसने अदालत से केस वापस ले लिया था। इसके बाद आरोपी युवक ने फरियादी को चैक दे दिया था, लेकिन बाद में पता चला कि जिस बैंक खाते का चैक दिया है, वह 2019 में बंद हो चुका है। मामले का खुलासा होने पर फरियादी ने थाना पुलिस को लिखित में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी।

आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया। अब पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है, और उसे जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770