टॉप-न्यूज़

आधी रात 47 आईएएस आईपीएस के तबादले

मध्यप्रदेश में शनिवार देर रात सवा घंटे में 8 जिलों के कलेक्टर, 8 एसपी समेत 47 आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। रात एक बजे के बाद सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने आईएएस अफसरों की सूची जारी की। इसके बाद रात करीब सवा दो बजे गृह विभाग ने आईपीएस की लिस्ट जारी कर दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सुबह अफसर जब जागे तो उन्हें तबादलों की जानकारी मिली। अब सोमवार को जॉइनिंग देने के निर्देश भी जारी हो गए हैं।

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में 1992 बैच के अधिकारी डीसी सागर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी), पुलिस मुख्यालय, भोपाल बनाया गया है। वे फिलहाल शहडोल के पुलिस महानिदेशक हैं। वहीं, 2006 बैच के अनुराग शर्मा को शहडोल का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

मंत्री से पटरी नहीं बैठने पर सचिन को भेजा लूपलाइन

श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल के फैसलों को नजरअंदाज करना श्रम विभाग के प्रमुख सचिव सचिन सिन्हा को भारी पड़ा है। उन्हें सरकार ने राजस्व मंडल में पदस्थ कर दिया है। नगर निगम और औद्योगिक क्षेत्रों में सातों दिन 24 घंटे बाजार खुले रखने के मामले में प्रमुख सचिव श्रम सिन्हा के कारण ही आदेश जारी नहीं हो पाया था।

सीएम डॉ. मोहन यादव की सहमति के बावजूद इसमें विवाद की स्थिति पैदा की गई, जिसके बाद सिन्हा से श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल नाराज थे।

5 आईएएस पहली बार कलेक्टर, 15 अगस्त के बाद एक और सूची

सूत्रों का कहना है कि 15 अगस्त के बाद कलेक्टरों के ट्रांसफर की एक और सूची आ सकती है। शनिवार आधी रात को जारी सूची में 2015 बैच के 5 आईएएस को पहली बार कलेक्टर बनाया गया है। इनमें जनसंपर्क डायरेक्टर रहे रोशन कुमार सिंह, मृणाल मीणा, हर्ष सिंह, हर्षल पंचोली और हिमांशु चंद्रा के नाम शामिल हैं।

इन 8 जिलों के कलेक्टर बदले

अधिकारी का नामवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
1.गिरीश कुमार मिश्राकलेक्टर, बालाघाटकलेक्टर, राजगढ़
2.रौशन कुमार सिंहसंचालक, जनसंपर्ककलेक्टर, विदिशा
3.मृणाल मीणासीईओ, जिला पंचायत, उज्जैनकलेक्टर, बालाघाट
4.हर्ष सिंहनगर निगम कमिश्नर, ग्वालियरकलेक्टर, ​डिंडौरी
5.हर्षल पंचोलीअपर कलेक्टर, भोपालकलेक्टर, अनूपपुर
6.हिमांशु चन्द्राअपर कलेक्टर, भोपालकलेक्टर, नीमच
7.केदार सिंहउप सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकासकलेक्टर, शहडोल
8.सोमेश मिश्रासीईओ, कौशल विकास एवं रोजगार निर्माणकलेक्टर, मंडला

आईएएस: सचिन को राजस्व मंडल भेजा, उमराव की वापसी

अधिकारी का नामवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
1.सचिन सिन्हाप्रमुख सचिव , श्रम व सामाजिक न्यायप्रशासकीय सदस्य, राजस्व मंडल, ग्वालियर
2.संजीव कुमार झासह-आयुक्त, चबल संभाग, मुरैनासदस्य, राजस्व मंडल, ग्वालियर
3.उमाकांत उमरावसह-सदस्य, राजस्व, ग्वालियरप्रमुख सचिव, श्रम विभाग
4.सोनाली वायंगणकरसह आयुक्त, चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथीप्रमुख सचिव, सामाजि​क न्याय
5.संजीव सिंहकार्यपालन संचालक, एप्को, भोपालसंभागायुक्त, भोपाल
6.अंशुल गुप्ताउप सचिव, सीएम तथा एमडी, इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगमसंचालक, जनसम्पर्क
7.अमन वैष्णवअपर कलेक्टर, अनूपपुरकमिश्नर, नगर निगम ग्वालियर
8.मदन विभीषण नागरगोजेआयुक्त, तकनीकी शिक्षासदस्य, राजस्व मंडल, ग्वालियर
9.अजय गुप्ताअपर सचिव, गृह विभागसंचालक, किसान कल्याण
10.तन्वी सुन्द्रियालसीईओ, एमपीआरआरडीसीसंचालक, बजट
11.तरुण राठीअपर सचिव, सह आयुक्त, स्वास्थ्य सेवाआयुक्त, खाद्य सुरक्षा
12.दिनेश जैनकलेक्टर, नीमचअपर सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास
13.दीपक आर्यउप सचिव, मध्यप्रदेश शासनसीईओ, एमपीआरआरडीसी
14.तरुण भटनागरकलेक्टर, शहडोलउप सचिव, पशुपालन व डेयरी
15.विकास मिश्राकलेक्टर, डिंडौरीउप सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी
16.आशीष वशिष्ठकलेक्टर, अनूपपुरएमडी, राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम
17.सलोनी सिडानाकलेक्टर, मंडलाईडी, एप्को भोपाल, सह आयुक्त, चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी
18.बुद्धेश कुमार वैद्यकलेक्टर, विदिशाउप सचिव, गृह विभाग
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770