बड़ा तालाब में बढ़ा पानी, डैम के गेट खुलेंगे, भोपाल में अब तक 34.2 इंच पानी गिरा
राजधानी भोपाल में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को 16 दिन बाद पौन इंच पानी गिरा। इससे बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ गया है। यदि बुधवार को भी बारिश होती है तो भदभदा और कलियासोत डैम के गेट फिर से खुल सकते हैं। बड़ा तालाब में अभी पानी का लेवल 1666.45 फीट है। अब यह सिर्फ 0.15 फीट ही खाली है।
भोपाल में अब तक 34.2 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की कुल 91% है। कोटा पूरा होने में अब सिर्फ 3.4 फीट बारिश की और जरूरत है। इतनी बारिश होते ही सामान्य बारिश का आंकड़ा भी पार हो जाएगा। पिछली बार 18% कम यानी, 82% (30.9 इंच) बारिश हुई थी, जबकि भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है। यानी, पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहने का अनुमान जताया है।
दिन के तापमान में गिरावट
बता दें कि सोमवार को दिन का तापमान 33.3 डिग्री पहुंच गया था। यह अगस्त में सबसे ज्यादा टेम्प्रेचर रहा था। मंगलवार को पारे में गिरावट हुई और यह 30.6 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त में भोपाल में 13 इंच बारिश होने का ट्रेंड है, लेकिन इस बार अब तक साढ़े 10 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है।
सभी डैम के खुल चुके गेट
अबकी बार भोपाल के सभी डैम के गेट भी खुल चुके हैं। कलियासोत डैम के सभी 13 गेट खोले जा चुके हैं। कोलार डैम के 8 में से 4 गेट खुले हैं। भदभदा और केरवा डैम के गेट भी खोले गए थे। बारिश थमने के बाद गेट बंद कर दिए गए। पिछले 10 दिनों से गेट बंद है। बुधवार को बारिश होने की स्थिति में भदभदा और कलियासोत डैम के गेट फिर से खुल सकते हैं।
अगस्त में 14 दिन बारिश का ट्रेंड
भोपाल में अगस्त के महीने में एवरेज 14 दिन बारिश होने का ट्रेंड है। इस महीने 13 इंच पानी बरसता है। इस बार शुरुआत के 4 दिन में 6.9 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। इसके बाद हल्की बारिश से आंकड़ा साढ़े 10 इंच तक पहुंच गया।
इस बार 106% बारिश का अनुमान
भोपाल में इस साल सामान्य से 106% बारिश होने का अनुमान है। पिछली बार 18% कम यानी, 82% (30.9 इंच) बारिश हुई थी, जबकि भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है।