काफिला रुकवाकर शिवराज को पिलाई चाय
महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल पहुंचे। राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरने के बाद शिवराज अपने आवास की ओर आ रहे थे। रास्ते में रेतघाट के पास खडे़ लोगों ने जैसे ही शिवराज को देखा तो उन्हें रुकने का इशारा किया।
शिवराज ने ली चाय की चुस्कियां, खाया पान
रेतघाट पर शिवराज रुके और लोगों से मेल-मुलाकात की। इसी दौरान लोगों ने उनसे चाय पीने का अनुरोध किया तो उन्होंने मामा टी स्टॉल पर चाय पी। हल्की बारिश के बीच चाय की चुस्कियां लेने के बाद शिवराज पान खाने के लिए पान की दुकान पर पहुंचे। पान वाले ने शिवराज से पूछा कि कैसा पान लगाऊं तो उन्होंने कहा छालिया(सुपारी) डाल दो। पान खाने के बाद शिवराज जैसे ही पैसे देने लगे तो पान दुकानदार ने पैसे लेने से मना करते हुए कहा- पैसे रहने दीजिए। आप बडे़ भाई हैं सिर पर हाथ रख दीजिए। हालांकि जिद के बाद शिवराज ने पैसे दिए और कंधे पर हाथ रखा। इस दौरान शिवराज के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी रही।
लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल होकर भोपाल लौटे
केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल हुए। इस सम्मेलन में शिवराज ने कहा, आज 11 लाख महिलाओं को लखपति दीदी के रूप में प्रमाणित किया जाएगा। आज स्वयं सहायता समूहों के खातों में 2500 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड जमा किया जाएगा और बैंकों द्वारा स्वयं सहायता समूहों के खातों में 5000 करोड़ रुपये जमा किए जा रहे हैं।
शिवराज ने कहा- परसों से भारी बारिश हो रही है। हमलोग कल से चिंतित थे कि रात भर बारिश होने के बाद सुबह हमारी बहनें कैसे आएंगी। लेकिन, भारी बारिश के बावजूद आप अपने भाई मोदी जी को सुनने के लिए हजारों की तादाद में यहां आईं। यहां पंडाल छोटा पड़ गया, लेकिन बहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। मैं इन बहनों और उनके प्रेम को प्रणाम करता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी का संकल्प है कि कोई भी बहन मजबूर न रहे। उन्होंने लखपति दीदी अभियान इसलिए चलाया, जिससे किसी भी बहन की आंख में आंसू न आए। उसके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे। मुझे यह बताते हुए गर्व होता है कि पीएम मोदी के संकल्प के अनुसार, एक करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं।