टॉप-न्यूज़

रेलवे फाटक बंद करना भूला कर्मचारी

अशोकनगर में गेट मैन रेलवे फाटक बंद करना भूल गया। फाटक खुला होने से यात्रियों से भरी बस रेलवे लाइन क्रॉस करने लगी। इसी दौरान दो ट्रैक पर दो ट्रेन नजदीक आ गईं। बस ड्राइवर की नजर एक तरफ से आती हुई ट्रेन पर पड़ी, उसने तुरंत बस रिवर्स ली। दोनों लोको पायलेट ने भी ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर ली।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

घटना अशोकनगर​​​​-​​​गुना रोड पर शाढौरा रेलवे फाटक की है। यहां मंगलवार देर रात गेट मैन फाटक बंद करना भूल गया था। फाटक के किनारे खड़े लोगों की नजर जैसे ही दोनों ट्रेन पर पड़ी, वे फाटक बंद करने के लिए चिल्लाने लगे। शोर सुनकर रेलवे कर्मचारी ने फाटक बंद किया, तभी रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक आकर दोनों ट्रेनें भी रुक गईं। इसके बाद एक लोको पायलट ने ट्रेन से उतरकर कर्मचारी को जमकर फटकार लगाई।

नशे में था रेलवे कर्मचारी रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे लोगों ने बताया कि फाटक पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी नशे में था। उसकी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन बस ड्राइवर की सतर्कता से हादसा टल गया। बस में करीब 100 यात्री सवार थे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770