टॉप-न्यूज़

उज्जैन में तीसरे दिन भी सिद्दीकी के हत्यारे की तलाश

मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बीते तीन दिनों से मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम उज्जैन में आरोपियों की तलाश कर रही है। शनिवार को हत्या के बाद टीम के सात सदस्य रविवार सुबह उज्जैन पहुंचे थे। टीम आज भी उज्जैन में ही रुकी हुई है। ख़ास बात ये की क्राइम ब्रांच टीम उज्जैन पुलिस को भी तलाशी और आरोपी की खोजबीन की खबर साझा नहीं कर रही है। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आज तीसरे दिन भी टीम आरोपी को पकड़ने के लिए उज्जैन में रुकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इससे पहले दो दिन से उज्जैन और ओंकारेश्वर के अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की थी। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। इधर उज्जैन पुलिस ने भी शहर के रेलवे स्टेशन सहित बस स्टैण्ड, भैरवगढ़ क्षेत्र, तोपखाना, बेगमबाग इलाके की होटल-लॉज और कुछ घरों की तलाशी ली थी।

दरअसल मुंबई क्राइम ब्रांच बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में कनेक्शन खंगालने के लिए उज्जैन पहुंची है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में जो लोग गिरफ्त में आए हैं उन्हीं से पुलिस को उज्जैन और ओंकारेश्वर में एक आरोपी के छुपने की सूचना मिली थी। मामले में शिवा नामक आरोपी फरार बताया जा रहा है।। आरोपी तक पहुंचने के लिए मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम के साथ उज्जैन पुलिस की टीम भी सहयोग कर रही है। 7 लोग अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध को तलाश रहे हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770