टॉप-न्यूज़

तेल कारोबारी को लाखों का चूना लगाने वाला ठग गिरफ्तार

ग्वालियर की कोतवाली थाना पुलिस ने कारोबारी को चूना लगाकर फरार हुए ठग को उस समय धर दबोचा, जब वह अपने रिश्तेदार से मिलने कंपू इलाके में आ रहा था। पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही घेराबंदी कर उसे रिश्तेदार के घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए ठग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह है पूरा मामला

कोतवाली थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि एबी रोड बहोड़ापुर निवासी अजीत जैन पुत्र छोटे लाल जैन कारोबारी है और उनका दाल बाजार में तेल का थोक कारोबार है। कुछ महीने पहले उनके पास बंटी भार्गव निवासी बारह बीघा सिकंदर कंपू आया था और 57 टीन सोया तेल ले गया था।

बंटी भार्गव की बारह बीघा में शॉप है और वह अक्सर उनके पास से उधारी पर सामान ले जाता था और बाद में पेमेंट कर देता था। लेकिन इस बार माल पहुंचने के बाद उसने उनका पेमेंट नहीं किया।

वहीं, जब भी उसको कॉल करते तो कोई ना कोई बहाना बनाकर बात टाल देता था। जब कारोबारी परेशान हुआ तो चार माह पूर्व उसने इसकी शिकायत पुलिस से की।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की तो पता चला कि वह दुकान बंद कर फरार हो गया है। कई बार उसकी तलाश में दबिश देने के बाद भी वह नहीं मिला तो उसे पकड़ने की जिम्मेदारी एसआई बनवारी लाल मिश्रा और थाने के बल को सौंपी थी।

कई महीनों से पुलिस को दे रहा था चकमा

पुलिस लगातार आरोपी की तलाश संभावित ठिकानों में दबिश दे रही थी, तभी सूचना मिली कि फरार ठग अपने रिश्तेदार से मिलने कंपू इलाके में आने वाला है। पुलिस ने घेराबंदी कर जैसे ही बंटी वहां पहुंचा, उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में ठग ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद वह पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदलता रहा।

ठग से पूछताछ में जुटी पुलिस

सीएसपी अशोक सिंह जादौन का कहना है कि धोखाधड़ी के मामले में फरार ठग को कोतवाली थाना पुलिस ने कंपू इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक कारोबारी को लाखों की चपत लगाई थी। फिलहाल पुलिस पकड़े गए ठग से पूछताछ कर रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770