हेड कांस्टेबल पर पड़ोसी महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
हरदा के कोतवाली थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल के घर के सामने रहने वाली एक महिला ने उसके खिलाफ सोमवार को महिला थाना में केस दर्ज कराया है। महिला ने हेड कांस्टेबल पर प्रताड़ित और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने हेड कांस्टेबल शिवशंकर चौरे पर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए दो दिन पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसकी सूचना पर महिला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचाई थी। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पीड़िता ने सोमवार को अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसके घर के सामने रहने वाले हेड कांस्टेबल शिवशंकर चौरे ने मेरे साथ छेड़छाड़ की और मुझे मोहल्ले में बदनाम करने की धमकी देकर प्रताड़ित किया। 32 वर्षीय महिला ने कहा कि हेड कांस्टेबल चौरे मेरे घर के सामने अपने परिवार सहित रहता है। जिसके चलते उसका हमारे घर आना-जाना लगा रहता है, लेकिन बीते कुछ महीनों से वह मुझे गलत इशारे कर रहा है।
मोहल्ले में बदनाम करने की धमकी दी
गणेश चतुर्थी के दिन उसने मुझे वॉट्सऐप पर अश्लीलता भरे मैसेज और फोटो भेजे थे। वहीं, नवरात्री के एक दिन पहले शिवशंकर चोरे की पत्नी ने मुझे घड़ा दिया था, जो मुझसे टूट गया। जिसके बाद मैं नया घड़ा देने उसके घर गई थी। तब उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। मुझे अकेला पाकर शिवशंकर ने मुझे पीछे पकड़ कर कमरे की ओर ले जाने लगा। मैंने चिल्ला कर मना किया तो उसने मुझे जातिसूचक अपशब्द कहे और मेरे कैरेक्टर को लेकर गंदी कहते हुए मुझे मोहल्ले में बदनाम करने की धमकी दी।
पति को झूठे केस में फंसाने की दे रहा धमकी
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल उसे संबंध बनाने के लिए मना करने पर, उसके पति को झूठे केस में फंसा कर उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दे रहा है। वहीं, हमारे परिवार को जान से मारने की भी धमकी भी दे रहा है। जिससे तंग आकर उसने खुदखुशी का प्रयास किया था।
महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ बीएनएस की धारा 74,75 (1)(iii), 351(1),79 बी.एनएस. 3(1) (w) (i),3 (2) (va), एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दो दिनों पहले पीड़िता और आरोपी की पत्नी ने किया था सुसाइड का प्रयास
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पति के ड्यूटी पर चले जाने के बाद घर में फांसी लगाने की कोशिश की थी। इसकी सूचना मिलने पर महिला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं, इस घटना के कुछ देर बाद आरोपी हेड कांस्टेबल की पत्नी ने भी पीड़िता के पति को झूठे आरोप में फंसाने के लिए सुसाइड करने की कोशिश की थी। जिसे भी पुलिस की तत्परता से बचा लिया था।
छह महीनों से चल रहा विवाद
एक ही कालोनी में आमने-सामने रहने वाले दोनों परिवारों के बीच पहले अच्छे संबंध थे, लेकिन छोटी-छोटी बातों को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थाने तक पहुंच गया है। पीड़िता का आरोप है कि वह 29 सितंबर से लगातार शिकायत के लिए भटक रही थी। वहीं, अभी भी उसके पति को डराया धमकाया जा रहा है। उधर आरोपी हेड कांस्टेबल की पत्नी का कहना है कि उसके पति पर झूठे आरोप लगाकर, उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।