नागालैंड पासिंग कंटेनर से 510 अवैध पेटी शराब जब्त:रतलाम पुलिस ने फोरलेन से पकड़ी, हरियाणा से अकोला लेकर जा रहे थे
रतलाम बिलपांक थाना पुलिस ने नागालैंड पासिंग कंटेनर से 510 पेटी अवैध शराब जब्त की है। शराब हरियाणा से रतलाम के रास्ते महाराष्ट्र के अकोला ले जाई जा रही थी। पकड़ी गई शराब की कीमत 60 लाख रुपए से अधिक है।
रतलाम पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ को लेकर कार्रवाई की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान की टीम ने महू नीमच फोरलेन पर कंटेनर क्रमांक क्रमांक NL 07 AA 3565 को रोककर चेक किया। कंटेनर में बड़ी मात्रा में करीब 510 पेटी अवैध शराब भरी हुई थी। कंटेनर रतलाम के रास्ते बदनावर जा रहा था। कंटेनर ड्रायवर सुनील कुमार (28) पिता राजपाल जाट निवासी सरल जिला भिवानी हरियाणा से पूछताछ की। शराब परिवहन से संबंधित कागजात के बारे में ड्राइवर कोई जानकारी पुलिस को संतोषप्रद नहीं दे पाया।
पुलिस ने अवैध शराब और परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर को जब्त कर लिया। बिलपांक थाना पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। शराब व कंटेनर मिलाकर करीब 1 करोड़ 22 लाख 68 हजार रुपए है। शराब पकड़ने में थाना प्रभारी खान, हेड कॉन्स्टेबल ईश्वर सिंह, कॉन्स्टेबल माखन सिंह, अमित यादव, हेमंत यादव, आर संजय सोनी आदि का सहयोग रहा।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि शराब हरियाणा से लेकर अकोला महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी। कुल 510 पेटी शराब जब्त की है। शराब की कीमत 67 लाख 68 हजार रुपए है। ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ की जा रही है।