इंदौर में शनिवार को कोरोना से छह लोगों की मौत, 1784 नए संक्रमित
इंदौर शहर में कोविड संक्रमण से मरने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है, जो चिंता बढ़ा रहा है। शनिवार को इंदौर में कोविड संक्रमण से छह मरीजों की मौत हुई। इनमें एक महिला और पांच पुरुष हैं। शनिवार को 10432 मरीजों के सैंपल जांचे गए जिनमें से 1784 नए संक्रमित मिले। इंदौर में जनवरी माह में अब तक 31 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में कोविड की दूसरी लहर के दौरान एक दिन में सर्वाधिक मौत अप्रैल माह में हुई थी। इस दौरान 15 अप्रैल, 21 अप्रैल, 27 अप्रैल, 28 अप्रैल को 10-10 मरीजों की मौत हो चुकी है। तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में छह मरीजों की मौत हुई है। इंदौर में अब तक संक्रमण से कुल 1426 लोगों की जान जा चुकी है।
सभी की उम्र ज्यादा : सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या के मुताबिक शनिवार को कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों में पांच को किडनी संबंधी बीमारी थी। वहीं एक मरीज को हाई बीपी और हृदय संबंधित परेशानी थी। शनिवार को एमआरटीबी अस्पताल में दो, अरबिंदो अस्पताल में तीन, बाम्बे अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई। मृतकों में 59 वर्ष की महिला व 76, 78, 62, 60, 56 वर्ष के पुरुष हैं।
वर्तमान में जिन भी मरीजों की कोविड से मौत हो रही है, उनमें बीमार और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है। इनमें ज्यादातर मरीज वे हैं जिन्हें न्यूरो, किडनी और अन्य बीमारियां हैं। इन बीमारियों के कारण उनकी मौत हुई है। – रवि डोसी, अरबिंदो अस्पताल
कोरोना से मरने वाले मरीजों में ज्यादातर अन्य बीमारी वाले हैं। कोई भी ऐसा नहीं है जिसकी फेफड़े खराब होने से मौत हुई हो। कोविड के पहले भी शहर में हर दिन अन्य बीमारियों से चार से छह मरीजों की मौत होती थी। – डा. सलिल भार्गव, एमजीएम मेडिकल कालेज