यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के प्रतिनिधियों ने भारतीय बैंक संघ (IBA) और वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के अधिकारियों से शुक्रवार को नई दिल्ली में मुलाकात की। मुख्य श्रमायुक्त की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें बैंक कर्मचारियों की प्रमुख मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई।
भारतीय बैंक संघ और वित्तीय सेवा विभाग ने पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह, पीएलआई, नई भर्तियां और अन्य लंबित मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाया है। बैंक प्रबंधन और डीएफएस की ओर से मिले आश्वासनों के बाद यूनियनों ने 24 और 25 मार्च की प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्य प्रदेश के को-ऑर्डिनेटर वीके शर्मा ने बताया कि अब 24 और 25 मार्च को सभी बैंकों में सामान्य कामकाज जारी रहेगा। यूनियन नेतृत्व ने बैंक कर्मियों की एकजुटता की सराहना की है। उनकी एकता के प्रदर्शन से मांगों पर सकारात्मक चर्चा संभव हो सकी।